जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: थाना क्षेत्र में पुरबालियान के निकट देर रात्रि में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के भाई की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के गांव जीवना निवासी करीब 32 वर्षीय शिक्षक सुधीर कुमार पुत्र सतेंद्र गांव बोपाड़ा के स्कूल में शिक्षक थे।वर्तमान में कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण वह ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करते थे। देर शाम वह पुरबालियान में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने गांव जीवना बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे।
पुरबालियान से कुछ दूर आगे जाने पर रास्ते में तमंचो के बल पर बदमाशों ने सुधीर की बाइक रोक ली। सुधीर द्वारा विरोध किए जाने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुधीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही गांव जीवना निवासी ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तो सड़क के समीप सुधीर को मृत अवस्था में देखा उन्होंने तुरंत ही ग्रामीणों तथा पुलिस को सूचना दी।
हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सुखदेव की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।