Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

सीएम के आदेश बेमानी, नहीं हटा सड़कों से कब्जा

  • निगम ने हटाया अतिक्रमण, पुलिस बैठी रही आंख मूंदे
  • बेगमपुल पर अब भी सड़कों पर हुआ है अवैध कब्जा
  • हापुड़ अड्डे पर टेम्पो संचालकों ने कब्जाई सड़क

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीएम के आदेशों का असर शहर में कुछ जगह दिखाई पड़ा और कुछ जगहों पर अब भी सड़कों पर अवैध कब्जा रहा। बेगमपुल की बात करें तो यहां गुरुवार को भी सड़कों पर लोग दुकानें सजाये बैठे रहे। लालकुर्ती बाजार के पास तो हद ही हो गई यहां फुटपाथ पर भी अवैध रूप से कब्जा है। उधर, सीएम के आदेशो के बाद नगर निगम की टीम ने तो अभियान चलाया, लेकिन ट्रैफिक विभाग और अन्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई।

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों पर हुए अवैध कब्जों और अवैध टेम्पो स्टैंडों आदि के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे। यहां मेरठ में अधिकारियों की ओर से मात्र कुछ ही जगहों पर इसका असर दिखाई पड़ा।

09 17

नगर निगम की टीम ने शहर में कई जगह अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया, लेकिन कई जगह अब भी सड़कों पर अवैध कब्जे पूरी तरह से पाये गये। यहां बेगमपुल की बात की जाये तो यहां बने फुटपाथ पर भी लोगों ने अवैध रूप से दुकानें सजा रखी हैं। कुछ दूर चलते ही यहां पर सड़कों पर अवैध रूप से टेम्पो खड़े हो जाते हैं। जिस कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

फुटपाथ पर बन गर्इं दुकानें

बेगमपुल के पास ही पैदल चलने के लिये फुटपाथ बना है, लेकिन यहां हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों ने यहां अवैध रूप से दुकानों को सजा लिया है। कोई यहां कब्जा कर जूते बेच रहा है तो कोई यहां बैग की दुकान खोलकर बैठा है। यही हाल शहर में कई जगहों पर है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम तो कार्रवाई करता है, लेकिन इसके अलावा अगर ट्रैफिक पुलिस व पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझे तो यह हालात उत्पन्न ही न हों।

हापुड़ अड्डे पर टेम्पो संचालकों का कब्जा

बात हापुड़ अड्डे की जाये तो यहां भी टेम्पो संचालकों ने सड़का को कब्जा लिया है। यहां हापुड़ चौराहा पार करते ही टेम्पो संचालक सड़कों पर खड़े होते हैं। जिस कारण वाहनों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। शहर में कई जगहों पर इस प्रकार से अवैध टेम्पो स्टैंड बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता। जिसका खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ता है।

अतिक्रमण के लिये निगम नहीं, पुलिस भी जिम्मेदार

शहर मेें अतिक्रमण की बात की जाये तो नगर निगम की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाया जाता है, लेकिन 10 दिन अभियान हो हुए नहीं कि फिर से वहां सड़कों पर अवैध कब्जा हो जाता है। इसके लिये नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

10 17

यह शासनादेश है कि नगर निगम के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अतिक्रमण पर नजर रखे। अगर जहां से निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया है। अगर वहां पर ही पुलिस टीम नजर रखे तो शहर में अतिक्रमण के हालात ही न हों। यह शासनादेश में भी है कि पुलिस प्रशासन को भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मेरठ: सीएम के आदेशों का पालन करते हुए गुरुवार को नगर निगम मेरठ द्वारा बच्चा पार्क जत्तीवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कई दुकानदारों ने दुकानों के सामने नाले पर रैंप बना रखे थे, उन्हें तोड़ा गया। साथ ही नाले की सफाई भी सुनिश्चित कराई। कहीं पर भी अवैध पार्किंग न संचालित हो, इसलिए सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय द्वारा प्रवर्तन दल के साथ विभिन्न संस्थानों का जिनके सामने बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं।

उनका निरीक्षण किया गया। जिनमें मूलचंद शरबती देवी हॉस्पिटल, लोकप्रिय हॉस्पिटल, युग हॉस्पिटल, मेडविन हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, न्यूटिमा हॉस्पिटल, हीरा हलवाई के सामने, बैजल भवन के सामने, समुद्रा हुंडई के सामने आदि का निरीक्षण किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े पाए गए, परंतु किसी भी स्थान पर अवैध रूप से पार्किंग के लिए शुल्क नहीं लिया जा रहा था। यह अभियान आज भी जारी रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img