Monday, January 6, 2025
- Advertisement -

रिकार्ड टूटा और सर्वाधिक 76 संक्रमित, तेजी से फैल रहा वायरस

  • 2389 टेस्टिंग में 76 लोग संक्रमित, अब तक 3133 लोग पॉजिटिव
  • 2479 ठीक होकर घर गए 547 संक्रमित कर रहे संघर्ष
  • जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना वायरस ने रिकार्ड तोड़ते हुए एक दिन में सर्वाधिक 76 लोगों को संक्रमित कर दिया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और एक बंदी संक्रमित हो गया।

अब तक 3133 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2479 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 547 लोग कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट हुआ है। विस्फोट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुराने सभी आंकड़े एक ही झटके में ध्वस्त हो गए। 76 नए केस आए हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि कोरोना के नए केसों में पुलिस कर्मी विपिन शर्मा पुलिस लाइन, अनुभव शर्मा गुरुनानक नगर, नकुल बत्रा जागृति विहार, अनुभव शर्मा शिवशक्तिनगर, शतांशु शर्मा, बैंक स्ट्रीट कैंट, रतनलाल रिठानी, अलका गुप्ता सुपरटेक ग्रीन विलेज, अमित ब्रह्मपुरी, नीतू चंद्रशेखर कालोनी, नीतू व तेजवती प्रवेश विहार, वैभव गोयल व ऋषभ गोयल न्यू मोहनपुरी, कृष्णा खरदौनी, सौम्या भटनागर शास्त्रीनगर, नरेंद्र सिंह व युवराज सिंह विश्वविद्यालय परिसर कर्मचारी, आजाद परतापुर, डा. माहिम खान सुभारती रानी दुर्गावती हॉस्टल, सुमन शास्त्रीनगर, बिट्टू निवासी नागौरी, सुमन लता शास्त्रीनगर, बिट्टू, संदीप कुमार गड़ीना, विनीत शर्मा गढ़ रोड, कृष्णा व वीरेंद्र धर्मकांटा वाली गली बागपत रोड, बबीता शिवशक्तिनगर, कृष्णा होली चौक मवाना, रोहित नंगली किठौर, प्रिया, पूनम, जय प्रकाश, अखिलेश, अमित व चंद्रवती गांधारी गेट परीक्षितगढ़, महेश गौतम नगर ब्रह्मपुरी, दीपक चौहान शताब्दी नगर, प्रतिभा जैन गंगानगर, अविनाश संजय नगर, गौरव व शिवेंद्र सिंह पोस्ट आफिस क्वार्टर, साजी एंजलो सुभारती, सार्थक जैन व आयुष जैन ठठेरवाड़ा, दीपक शताब्दी नगर विश्वविद्यालय कर्मचारी, राजदुलारी, तरुण वर्मा व मुस्कान श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा, दीपक पुलिस हॉस्पिटल, शालू त्यागी श्रद्धापुरी, मोनिका ईश्वरपुरी, आकांशा होली चौक मवाना, संदीप लाला मोहम्मदपुर कंकरखेड़ा, जगबीर शास्त्रीनगर, मनीष त्यागी शास्त्रीनगर, अंकुर रस्तोगी काबली गेट मवाना, ऊषा जैन पल्लवपुरम मोदीपुरम, अलवर सिंह शास्त्रीनगर, गौरव, शिवम व शिरीन शास्त्रीनगर, तुलाराम दुबे पल्लवपुरम, अरीब खान शाहजहांपुर किठौर, आयूष जैन व शशांक अग्रवाल ईश्वरपुरी, संध्या ईश्वरपुरी, सुमित ईश्वरपुरी, निर्मला लोधी का चौक ईश्वरपुरी, राजेश व सुनीता, ईश्वरपुरी, प्रिया डालमपाड़ा बुढ़ानागेट, सविता, आर्यवीर, मुकेश व गार्गी साईंधाम कालोनी भूड़बराल, राहुल सरूरपुर व लखीपुरा लिसाड़ीगेट शामिल हैं।

डीजी हेल्थ भी निकले कोरोना संक्रमित

डीजी चिकित्सा शिक्षा केके गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें लखनऊ के पीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व में मेरठ में बतौर प्राचार्य तैनात रहे गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग खासतौर से मेडिकल प्रशासन के आला अधिकारी चिंतित हैं।

प्राचार्य डा. एसके गर्ग तथा सीएमएस डा. धीरजराज बालियान व जिला अस्पताल के सीएमएस डा. हीरा सिंह ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

परीक्षितगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक महिला सहित पांच संक्रमित

परीक्षितगढ़ में कोरोना पॉजिटिव तेजी से बढ़ रहे हैं। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष के दो पुत्र, एक नगर पंचायत सफाई कर्मचारी व एक महिला सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों संक्रमितों को धनसिंह कोतवाल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 95 एंटीजन और 59 आईटीपीसीआर की जांच की। जिसमें नगर पंचायत के 27 सफाई कर्मचारियों की जांच की गई।

दो दिन में नगर में एक बच्ची, महिला सहित पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर में हड़कम्प मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला गांधार दरवाजा निवासी प्रिया (11) कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के लोगों की जांच कर रिपोर्ट मेडिकल भेजी थी।

शुक्रवार को प्रिया की मां पूनम व उसके नाना जयप्रकाश की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने नगर पंचायत सफाई कर्मचारी अमित कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर 27 सफाई कर्मचारियों की जांच की।

जिसमें एक नगर पंचायत कर्मचारी दिनेश सैनी व भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश त्यागी के दो बेटे यश त्यागी (20) व हर्षित (15) कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर पंचायत में हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमितों को धनसिंह कोतवाल अस्पताल पांचली में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

कोरोना से जीती युवती, समाज से मान रही हार

  • कोरोना से ठीक होन के बाद युवती पड़ोसियों से परेशान पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

सरधना में एक युवती कोरोना को हराकर सकुशल घर तो लौट आई है। मगर समाज में फैली अज्ञानता से नहीं जीत पा रही है। पड़ोस के लोगों को डर है कि युवती से पूरी बस्ती में कोरोना फैल जाएगा। इसीलिए किसी न किसी रूप में पड़ोसी उस परिवार को परेशान कर रहे हैं।

जिससे युवती मानसिक रूप से तनाव में आ गई है। अब पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। नगर के तगायान मोहल्ला निवासी अनिल कुमार शर्मा पुत्र टेकचंद शर्मा ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी पुत्री कोरोना से संक्रमित पाई गई थी।

वह कोरोना को हराकर सकुशल घर भी लौट आई। मगर जब से युवती घर लौटी है, पड़ोसी के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्हें डर है कि युवती पूरे मोहल्ले में कोरोना फैला देगी। इसलिए वह परिवार को यहां से जाने के लिए कह रहे हैं। बात नहीं मानने पर किसी न किसी रूप में उन्हें परेशान किया जा रहा है।

जिससे युवती भी मानसिक रूप से तनाव में आ गई है। समझाने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। परेशान परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने पुलिस से पड़ोसियों के उत्पीड़न से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img