Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

Corona Virus: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पहली बार एक दिन में तीन मौतें, सक्रिय मामलों में आई गिरावट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। नई कोरोना लहर के दौरान पहली बार एक ही दिन में तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11 हो गई है।

तीन मौतें, गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन तीन मरीजों की मौत हुई, उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों ही मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे:

57 वर्षीय महिला – मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थीं।

57 वर्षीय पुरुष – मधुमेह और फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे।

83 वर्षीय महिला – मधुमेह, उच्च रक्तचाप और फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित थीं।

विशेषज्ञों के अनुसार, पुरानी बीमारियों से ग्रसित मरीजों में कोरोना का असर अधिक गंभीर हो सकता है।

सक्रिय मामलों में आई राहत की खबर

हालांकि, राहत की बात यह है कि दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 672 रह गई है। साथ ही बीते 24 घंटे में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, बीते 24 घंटों में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

अब तक की स्थिति

1 जनवरी 2025 से अब तक दिल्ली में 1,960 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। देशभर में कुल मामलों की तुलना में दिल्ली इस समय दूसरे नंबर पर है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जारी रखें, नियमित हाथ धोते रहें और कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं। बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img