Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

मुख्य सचिव ने जीबीसी-3 आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का किया स्थलीय निरीक्षण 

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री की तैयारी में योगी सरकार दिन रात मेहनत कर रही है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-थ्री के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व, मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं उद्योगपतियों के आवागमन, बैठने की व्यवस्था, डायस प्लान, पत्र-प्रतिनिधियों के कवरेज, पार्किंग स्थल तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री का शुभारम्भ आगामी 3 जून को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित है।

51 2

मुख्य सचिव ने कहा कि इस ऐतिहासिक सेरेमनी में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी इसमें शामिल होंगे। इसलिए कार्यक्रम की विशिष्टता और भव्यता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सेरेमनी में आने वाले अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये तथा परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में एवं निरीक्षण के दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img