- जनपद या शहर में एक चौराहे का नाम व्यापार शक्ति चौक हो
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बुधवार को शहर के मिल रोड पर जिला संगठन महामंत्री प्रदीप सिंघल के प्रतिष्ठान पर बैठक हुई। जिसमें प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने प्रदेश के सभी व्यापारियों को आह्वान किया कि सभी व्यापारी अपने-अपने जिलों व नगरों में किसी एक चौराहे का नाम ‘व्यापार शक्ति चौक’ के नाम से रखें।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
इससे व्यापारियों को अपनी शक्तिका एहसास होगा। प्रदेश भर में तरह-तरह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और व्यापारी व्यापार मंडल की ओर आस लगाए बैठा है। ऐसे में व्यापार मंडल की शक्ति का प्रचार प्रसार होना अति आवश्यक है।
इसलिए सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों व नगरध्यक्ष एक ‘व्यापार शक्ति चौक’ का प्रस्ताव पास कर किसी एक चौराहे का नाम अवश्य करवाये। प्रदेशभर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न ना होने दें।
बैठक में नरेंद्र अग्रवाल, प्रदीप संगल, राजेश सिंघल, महेश धीमान, सुभाषचंद धीमान, वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।