Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

मोहित बेनीवाल का पैतृक गांव खेड़ा गदाई में जोरदार स्वागत

जनवाणी ब्यूरो |

थानाभवन: भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का उनके पैतृक गांव खेड़ा गदाई में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में बोलते हुए मोहित बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जहाँ भारत का दुनिया मे डंका बजा है वहीं देश मे जन कल्याणकारी योजनाओं के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।

थानाभवन क्षेत्र के ग्राम खेड़ा गदाई में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र सिंह के संचालन व ग्राम प्रधान हरवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए मोहित बेनीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में जहाँ अपनी धाक जमायी है वही देश मे चहुँमूही विकास के कार्य हुए है।

24 6

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से 370 का हटाया जाना महान उपलब्धि है वहीं चीन व पाकिस्तान को हमारी सेना ने उनकी औकात दिखा दी है। जनकल्याणकारी योजनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि, गरीबो को गैस सिलेंडर, शौचालय, मकान सहित अन्य योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा के कार्यकाल में जहाँ गुंडों का बोलबाला था वही अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त है। व्यापारी सुरक्षित है। स्वागत समारोह में सांसद प्रदीप चौधरी ने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून से किसानों को सीधा लाभ पहुचेगा। इस कानून से किसानों की आय दोगुनी होगी तथा बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।

विधायक तेजेन्द्र निर्वाल,चौधरी घनश्याम, प्रधान हरवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
गांव के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, प्रसन्न चौधरी, मनीष चौहान, आनंद पुंडीर, चौधरी बालेन्द्र, राकेश राणा, चौधरी राजवीर सिंह, पप्पू मास्टर सतीश सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img