- 20 बेड, 20 ही वेंटीलेटरों पर कुल नर्सों की संख्या 13
- तीन शिफ्टों में लगती है नर्सों की ड्यूटी, लेकिन स्टाफ की कमी से हो रही भारी परेशानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेडिकल के ट्रामा आईसीयू में गंभीर मरीजों रखा जाता है, जिनकी देखभाल के लिए हर समय स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी रहती है। यहां पर महज 13 नर्सों की ही नियुक्ति है। जबकि आवश्यकता 60 की हैं। यह संख्या कम होने से तैनात नर्सों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि यहां पर एक बेड की जिम्मेदारी एक नर्स की होनी चाहिए, लेकिन केवल 13 नर्सों को ही तीन शिफ्टों में काम करना पड़ रहा है। इस तरह से ट्रामा आईसीयू भी लाचार बना हुआ हैं। इसमें तमाम सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन सुविधा तो दूर स्टाफ भी कम हैं,
जिसके चलते तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। मरीजों की देखभाल जो होनी चाहिए, वह नहीं हो पाती हैं। वेंटीलेटर पर जो मरीज होते हैं, उनकी देखभाल के लिए चौबीस घंटे नर्स स्टाफ का होना आवश्यक होता हैं, लेकिन इस जिम्मेदारी से भी स्टाफ भाग जाता हैं।
20 वेंटीलेटर युक्त है बेड
ट्रामा आईसीयू में 20 बेड है। जिन पर वेंटीलेटर की सुविधा है। नियमों के अनुसार एक वेंटीलेटर पर एक नर्स का होना जरूरी है, लेकिन यहां भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए केवल 13 नर्से ही है। यानी एक बेड पर एक नर्स की तैनाती भी नहीं है, ऐसे में नर्सों को मरीजों की देखभाल करने में खासी परेशानी होती है।
चलती है तीन शिफ्ट
मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए ट्रामा आईसीयू में तीन शिफ्टें चलती है, पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरी शिफ्ट दो से रात आठ बजे तक जबकि तीसरी शिफ्ट रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक होती है। अब अगर एक बेड पर एक नर्स की ड्यूटी लगती है तो यहां तीनों शिफ्टों में कुल 60 नर्सों की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस संख्या की एक चौथाई से भी कम नर्स ट्रामा आईसीयू में मौजूद है।
गंभीर और वीआईपी मरीजों की होती है भर्ती
इस वार्ड में गंभीर मरीजों को रखा जाता है, जिन्हें वेंटीलेटर की भी जरूरत पड़ती रहती है। साथ ही वीआईपी मरीजों का भी इलाज यहां पर होता है, लेकिन नर्सों की कमी के कारण यहां एक नर्स को लगातार दो शिफ्टों तक में ड्यूटी करनी पड़ रही है। साथ ही नर्सों की संख्या कम होने की वजह से जितनी भी नर्स काम कर रही है। उन्हें छुट्टियां भी नहीं मिल पाती है।
मेडिकल में कुल नर्सों की संख्या 188
मेडिकल कॉलेज में कुल नर्सों की संख्या 188 है। जिनमें से 105 परमानेंट स्टाफ नर्स व 83 संविदा नर्स शामिल है। इनमें से आर्थो डिपार्टमेंट की ओपीडी में 1, मेडिसिन में 1, गायनिक में 1, आई ओपीडी में 2, स्किन में 2, एचआईवी ओपीडी में 1, फ्लू ओपीडी में 2, वैक्सीनेशन में 1, सर्जरी में 2, बॉयोवेस्टज के लिए 3, डेंटल में 2, ईएनटी ओपीडी में 2, ईको ओपीडी में 2 व मेंटल ओपीडी में 1 नर्स की तैनाती है। जबकि बाकी नर्सों की भी अलग-अलग वार्डों में तैनाती है।