जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गंगानगर स्थित राधा गार्डन कॉलोनी में आवासीय क्षेत्र में कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर दिया गया है। अभिलेखों में स्कूल दर्ज है, मगर मौके पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर दिया है। इसकी शिकायत सुनील जैन ने प्राधिकरण सचिव से की है। साथ ही मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई है।
प्राधिकरण इंजीनियरों ने इस पर सील तो लगा दी, मगर सील लगी रही और निर्माण चलता रहा। लिंटर तक गिर गया, मगर एमडीए आंखें मूंदे रहा। शिकायतकर्ता ने प्राधिकरण सचिव प्रवीणा अग्रवाल को बताया कि आवासीय क्षेत्र व अभिलेखों में स्कूल दर्ज है तो फिर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स कैसे बनने दिया?
समाजसेवी सुनील जैन का आरोप है कि इसकी बार-बार एमडीए इंजीनियरों से शिकायत की गई, मगर इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। पहले दीवार खड़ी की गई, फिर उस पर लिंटर भी डाल दिया गया। हालांकि सील वर्तमान में भी लगी हुई, लेकिन लिंटर कैसे डल गया? इसके लिए एमडीए के इंजीनियर जिम्मेदार है।
इसमें इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही हैं। अवैध निर्माण के लिए शिकायतकर्ता ने इंजीनियरों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की है। इस अवैध निर्माण को रोकने की मांग की गई है। हालांकि फिलहाल एक मंजिल निर्माण हो चुका है। शटर भी इसमें लगाये जा चुके हैं। अवैध रूप से बने इस कॉम्प्लेक्स को गिराने की मांग की गई है।