Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

ब्रह्मास्त्र में “रणबीर कपूर” की ये एक्स गर्लफ्रेंड भी मचाएंगी धमाल!

  • “रणबीर कपूर” की एक्स गर्लफ्रेंड “दीपिका पादुकोण” करेंगी जबरदस्त कैमिओ

डिजिटल फीचर डेस्क |

‘अलिअ भट्ट’ और ‘रणबीर कपूर’ स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। ‘रणबीर कपूर’ और ‘अलिअ भट्ट’ की एक साथ यह पहले फिल्म है। इन दोनों की शादी से पहले ही दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्ससिटेड थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रोमोशंस भी जोरो शोरो से चालू है। तो वही फिल्म को लेकर आये दिन एक नई अपडेट सामने आती है। हाल ही में पता चला है की फिल्म में दीपिका पादुकोण एक जबरदस्त कैमिओ करती दिखाई देंगी।

इस साइंस फिक्शन ड्रामा में दीपिका एक कैमियो करती नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इससे पहले “दीपिका पादुकोण”, ‘अयान मुखर्जी’ के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ में काम कर चुकी हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में ‘दीपिका पादुकोण’ की एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जा सकती है। रणबीर के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ में ‘अमिताभ बच्चन’, ‘नागार्जुन’ और ‘मौनी रॉय’ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘अलिअ भट्ट’ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी डालते हुए बतया की ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर ’15 जून’ की सुबह को रिलीज़ होगा । अलिअ भट्ट खुद भी इस फिल्म  को लेकर काफी एक्ससिटेड है ये फिल्म ‘9 सितंबर’ के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img