- ‘सोनाक्षी सिन्हा’ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर मीडिया के सामने चुप्पी तोड़ी
- मीडिया में अपनी शादी और सगाई की अफवाओं को लेकर चर्चाओं में है ‘सोनाक्षी सिन्हा’
डिजिटल फीचर डेक्स |
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में बनी हुई है हाल ही में कुछ दिनों पहले उनकी सगाई की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसके बाद से ही उनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनको देखकर लग रहा था कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है। हालांकि बाद में पता चला था कि दरअसल इन तस्वीरों के जरिए सोनाक्षी अपने आर्टिफिशियल नेल ब्रांड को प्रमोट कर रही थीं। अब शादी को लेकर चल रही चर्चा के बीच एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सूत्रों के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कहा, “वह जानना चाहते हैं कि आखिर मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है और वह तब तक जो चाहें अनुमान लगा सकते हैं, जब तक मैं अपनी जिंदगी दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार नहीं हो जाती, तब तक मैं ऐसा नहीं करूंगी। मैं हमेशा से ही इस तरह की इंसान रही हूं और यह मेरे सोशल मीडिया पर भी दिखता है। मेरे लिए इसे संतुलित करना बहुत आसान है। मैं दुनिया के साथ केवल वही साझा करूंगी, जो मैं करना चाहती हूं और कुछ नहीं।”
सोनाक्ष ने आगे कहा , “यहां तक कि मेरे पेरेंट्स भी मेरी शादी के बारे में मुझसे इतना नहीं पूछते, जितना मीडिया और लोग पूछते हैं। मेरे माता-पिता को भी इतनी परवाह नहीं है, जितनी इन्हें है।”
अब सोनाक्षी सिन्हा के इस बयान के बाद उनके फैंस को सोनाक्षी की पर्सनल लाइफ के बारे में चिंता ना कर के उनकी फिल्मों के बारे में चर्चा करनी चाहिए सोनाक्षी सिन्हा जल्दी ही दहाड़ फिल्म में नजर आएंगी जिससे उनका ओटीटी डेब्यू भी होने जा रहा है।