- रैपिड ट्रेन के लिए हो रही सुरंग की खुदाई के बाद लगातार बढ़ रही है दरारों की संख्या
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रैपिड ट्रेन के लिए दिल्ली रोड पर हो रही सुरंग की खुदाई के चलते फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की दीवारें लगातार चटक रही हैं। बुधवार को इन दरारों में अचानक बढ़ोतरी हो गई जिससे कॉलेज में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से सम्पर्क किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। प्रधानाचार्य ने इस संबध में कॉलेज प्रबंधन को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है। उधर, रैपिड अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन जो भी नुकसान दिखाएगा उसकी भरपाई की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व इसी तरह की दरारें नादिर अली बिल्डिंग में भी आ गई थीं, लेकिन फैज-ए-आम कॉलेज में आई दरारें लगातार बढ़ रही हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य एम. जुल्फिकार ने बताया कि अभी केवल हॉल और गैलरी में आई दरारों को ही देखा जा रहा है। जबकि कक्षाओं को अभी खोला भी नहीं गया है। प्रधानाचार्य के अनुसार कॉलेज के हॉल सहित अन्य स्थानों पर भी दीवारें चटक रही हैं।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में वार्षिक अवकाश के बाद ईद की छुट्टियां चल रही थीं और बुधवार को ही कॉलेज खुला है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि रैपिड ट्रेन की सुरंग का कार्य जब से शुरू हुआ है। तब से ही यहां पर पूरी बिल्डिंग पर सपोर्ट लगा दी गई थी, लेकिन तभी से ही यहां दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं, लेकिन इन दरारों के बाद अब बिल्डिंग का पुराना हिस्सा चटकने लगा है। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। जिस कारण कॉलेज की बिल्डिंग के पुराने हिस्से पर खतरा मंडराने लगा है। कॉलेज के कई कमरे इस समय जर्जर हालत में हैं जिस कारण भी बिल्डिंग पर खतरा मंडराने लगा है।
नुकसान की करेंगे भरपाई: पुनीत
रैपिड प्रोजेक्ट के मीडिया प्रभारी पुनीत वत्स का कहना है कि फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की इमारत को यदि कोई भी नुकसान हुआ है तो उसकी पूरी भरपाई करेगें। उन्होंने हालांकि सफाई देते हुए कहा कि सुरंग की खुदाई पूरी तरह से सुरक्षित है और शहर में अन्य स्थानों पर भी सुरंग की खुदाई का कार्य चल रहा है, लेकिन कहीं पर भी इस प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कॉलेज प्रशासन की तरफ से आपत्ति दर्ज होती है तो उसे देखेंगे और हर संभव नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।