- देर रात भैंसाली बस अड्डे पर बस न मिलने से यात्रियों में रही मारामारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए दो दिन तक रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा बुधवार मध्य रात्रि से शुरू हो गई है। फ्री सफर की सुविधा 10 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक मिलेगी। आरएम केके शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आदेश प्राप्त होने के साथ ही महिलाओं के लिए सभी टिकट मशीनों से जीरो एमाउंट की टिकट बनाने की सुविधा भी शुरू हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व 11 एवं 12 अगस्त को मनाया जाने के कारण 48 घन्टे तक महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदेश सरकार ने की है। इस संबंध में आदेश विशेष सचिव डा. अखिलेश मिश्रा ने प्रदेश के सभी आरएम और एआरएम को जारी कर दिए हैं। आरएम केके शर्मा ने बताया कि आदेश मिलने के बाद इसके बारे में सभी कंडक्टरों को बता दिया है।
लम्बे रूट पर चलने वाली बसों को होल्ड पर रखते हुए 100-125 किमी दूरी के मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 10 से 15 अगस्त तक चालक-परिचालकों की छुट्टियां भी बंद कर दी गई है। ऐसा 15 अगस्त तक यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए उनकी सुविधा के अनुसार किया गया है। साथ ही लगातार छह दिन ड्यूटी करने वाले स्टाफ को 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई है।