- हापुड़ जिला न्यायालय में हत्यारोपी की गोली मार कर दी थी हत्या
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ जिला न्यायालय में हत्या के आरोप में पुलिस कस्टडी में आए हुए अभियुक्त की बदमाशों ने कचहरी में आकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेरठ कचहरी में आईजी पुलिस प्रवीण कुमार ने एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण के साथ मिलकर कचहरी का निरीक्षण किया। कचहरी में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। और उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्देश जारी किए।
कचहरी में अव्यवस्थित पार्किंग को सही करने के लिए आदेश जारी किए व तत्काल रूप से कचहरी पुलिस चौकी में कैमरे लगाने के लिए कहा। उसके बाद आईजी एसएससी ने जिला जज मेरठ रजत सिंह जैन के पास जाकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे वार्ता की। जहां पर जिला जज मेरठ ने बार एसोसिएशन के महामंत्री को अधिवक्ताओं के वाहन को कचहरी में आने के लिए वाहन पास जारी करने का सुझाव दिया।
न्यायालय में जिला कारागार से आने वाले विचाराधीन वन्दियों की सुरक्षा के इन्तजामों की जानकारी ली गई। इस दौरान दोंनो अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में बने बन्दी हवालात, प्रवेश द्वार पर लगे मैटल डिडेक्टर, सीसीटीवी कैमरे एवं लगाये जाने वाले फोर्स के चेकिंग पॉइंट की जानकारी की गई। इस दौरान उनके साथ मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अजय शर्मा, डीजीसी क्रिमिनल ब्रज भूषण गर्ग एसपी सिटी विनीत भटनागर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।