Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था, हर तरफ जाम ही जाम

  • शहर के कई इलाकों में जाम के झाम से जनता परेशान हाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के कई इलाकों में जनता जाम से जूझ रही हैं। दिन भर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा रहा है। ट्रैफिक पुलिस गर्मी भी यहां दिखाई नहीं देते। जाम से कैसे मुक्ति मिलेगी? यह बड़ा सवाल है। इसको लेकर प्लान तो ढेरों हुए, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ । ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लंबी चौड़ी फौज है।

इसके बावजूद करीब 200 होमगार्ड भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं, लेकिन चौराहों पर जाम से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ट्रैफिक पटरी से नीचे उतरा हुआ है। यही वजह है कि हर समय जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं। ट्रैफिक का जो प्लान है, उस पर शायद अमल नहीं हो रहा है।

  • सीन-1

मेघदूत सिनेमा पर सोमवार को लंबा जाम लगा था। 40 कदम की दूरी पर शंकर आश्रम है, जो राजनीति का पावर हाउस हैं। पास में ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल का मकान है। तमाम वीआईपी इस रोड पर रहते हैं, लेकिन मेघदूत सिनेमा के पास पुलिया पर जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।

26 20

सोमवार को दिन भर लोग जाम की समस्या से जूझ रहे, लेकिन बाद में लोगों ने पुलिस को फोन करें, तब जाकर पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए पहुंचे। यहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होनी चाहिए, लेकिन यहां एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं था,जिसके चलते हर रोज जाम की समस्या से लोगों का लोग जूझ रहे हैं।

  • सीन-दो

कॉपरेटिव बैंक पर जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। यहां पर जाम से निपटने के लिए कोई प्लानिंग लगता है ट्रैफिक विभाग के पास नहीं है। यही वजह है कि हर रोज कॉपरेटिव बैंक के चौराहे पर जाम लगना लाजमी है। यहां जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन इस समस्या का निजात जनता को कैसे मिलेगा इस पर काम नहीं हो पा रहा है।

  • सीन-तीन

बेगमपुल पर भी जाम की समस्या बनी हुई है। कहने को यहां रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था खराब है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी या तो मोबाइल में व्यस्त रहते हैं या फिर वसूली में। इसी वजह से यहां पर जाम लग जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img