Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

सीएम ने खिलाड़ियों से किया संवाद, हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

  • मविकला गांव में खिलाड़ियों से किया संवाद व खेल किट देकर सम्मानित किए
  • बागपत सीएचसी में हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

मुख्य संवाददाता |

बागपत: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बागपत पहुंचे। उन्होंने मविकला गांव में खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें खेल किट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बागपत सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। साथ ही सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया। कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। जनप्रतिनिधियों से बैठक कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनके पेंच कसे और लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है।

35 6

सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को बागपत का दौरा रहा। सुबह करीब 10:30 बजे सीएम पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से वह मविकला गांव के किसान इंटर कालेज में पहुंचे। यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों व कोच से संवाद किया। साथ ही छह खिलाड़ियों को खेल किट से सम्मानित किया। सीएम ने खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इसके बाद वह सीएचसी बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। इस हेल्थ एटीएम में 52 तरह की जांच हो सकेगी। सीएम ने सीएचसी में एमएनसीयू का निरीक्षण किया। साथ ही सीएचसी में उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। जनप्रतिनिधियों के साथ भी संवाद किया।

35 5

अधिकारियों के कसे पेंच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों के पेंच कसे और कार्य मे लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। कहा कि विकास कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

36 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img