Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

तलाश परिवार की, पत्नी तो ट्रेन में बैठी ही नहीं

  • चार दिन से पति स्टेशन दर स्टेशन पर खा रहा धक्के
  • दो मासूम बेटियों को लेकर परेशान था पति
  • सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से खुला राज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गत 10 सितंबर से लापता चल रही दो बेटियों के साथ मां समेत चार लोगों का पता नहीं चला है। पत्नी ने पहले फोन करके पति को बताया था कि वो मुजफ्फरनगर तक पहुंच गई है, लेकिन पत्नी नहीं पहुंची। अनहोनी की आशंका लेकर पति स्टेशन दर स्टेशन भटकता रहा, लेकिन पत्नी को तो पता नहीं चला, लेकिन यह जरूर पता चल गया कि पत्नी तो अंबाला से मेरठ के लिये इंटरसिटी ट्रेन में बैठी ही नहीं थी।

54 बीआई लाइन निवासी शिवा पुत्र राजेश ने बताया कि गत 10 सितंबर को उसकी पत्नी 28 वर्षीया सिमरन अपनी बहन 25 वर्षीया ज्योति और दो बेटियों पीहू और परी को लेकर अंबाला से इंटर सिटी से मेरठ के लिये बैठी थी। शिवा ने बताया कि उसी दिन सुबह 8.50 पर पत्नी से बात हुई तो उसने बताया कि वो लोग मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में मेरठ पहुंच जाएंगे, लेकिन दोपहर बाद में परिवार घर नहीं आया और पत्नी का मोबाइल भी बंद हो गया।

11 15

शिवा ने लालकुर्ती थाने के इंस्पेक्टर अतर सिंह से मिला और पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने को कहा। इंस्पेक्टर ने कहा कि जहां आखिरी बार लोकेशन मिली हो वहां जाकर गुमशुदगी दर्ज कराओ। शिवा परेशान घूमता रहा लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की। पुलिस ने बताया कि शिवा और सिमरन की लव मैरिज हुई थी। सिमरन अंबाला की रहने वाली है और शिवा नोएडा में रहता है।

लालकुर्ती पुलिस से निराश होकर शिवा ने अंबाला स्टेशन जाकर वहां की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता लगा कि उसकी पत्नी सिमरन गत 10 सितंबर को सुबह 5.40 पर अंबाला स्टेशन आई थी। स्टेशन पर वो सुबह 8.40 तक रही, लेकिन किसी भी ट्रेन में नहीं बैठी। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। शिवा ने हर स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली, लेकिन कहीं सिमरन नहीं दिखी।

शिवा ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे झूठ कहा कि वो मुजफ्फरनगर पहुंच गई है। शिवा इस बात से परेशान है कि उसकी दोनों बेटियों की हालत क्या होगी। पति दर-दर भटक कर अपने परिवार की तलाश में परेशान है, लेकिन उसके नसीब में फिलहाल सिमरन की आवाज भी सुनने को नहीं मिल रही है। जीआरपी अंबाला में गुमशुदगी दर्ज होने के अलावा शिवा के हिस्से में फिलहाल कुछ नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....
spot_imgspot_img