- शनिवार से 27 सितंबर तक होंगे बीपीईएस-बीएससी फिजिकल एजुकेशन के प्रवेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम ओपन मेरिट को आॅफरलेटर कॉलेजों में जमा करने की आज अंतिम तिथि है। 26 सितंबर से 28 सितंबर तक इनके प्रवेश किए जाएंगे। वहीं, बीपीईएस-बीएससी फिजिकल एजुकेशन के प्रवेश शनिवार से होंगे।
प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेजों में बीपीईएस-बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत एवं फिजिक्ल टेस्ट में सफल समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त पाठ्यक्रमों की द्वितीय वरीयता सूची शनिवार को प्रकाशित की जाएगी।
द्वितीय वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर एवं कॉलेजों में 24 सितंबर से 27 सितंबर तक (तीन कार्य दिवस) में प्रवेश किए जाएंगे। विश्वविद्यालय पोर्टल पर 27 सितंबर तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों के संस्थान द्वारा प्रवेश कन्फर्म किए जाएंगे। कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए समस्त अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं आॅफर लेटर डाउनलोड करेंगे।
पंजीकरण फॉर्म एवं आॅफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण संबंधी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्र साथ रखें। वहीं, यूजी में बीए-बीएससी-बीकॉम आदि कोर्सों के आॅफरलेटर छात्र-छात्राएं शनिवार को कॉलेजों में जमा कर दें। आॅफरलेटर एक से अधिक कॉलेजों में जमा किए जा सकते हैं। खाली आॅफरलेटर डाउनलोड कर पैंसिल से नाम लिखकर कॉलेजों में जमा कर दें।