- दौराला-सरधना मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की हुई आमने-सामने की भिड़ंत
- डीएम और एसएसपी पहुंचे अस्पताल, मृतक के परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: दौराला-सरधना मार्ग पर सोमवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि सात वर्षीय बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टेंपो में सवार दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उधर, शवों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार सरधना निवासी अंकित कीर्तन मंडली का काम करता हैं। अंकित ने मंडली को कीर्तन के लिए भेजा। कीर्तन मंडली में दबथूवा गांव निवासी 26 वर्षीय आकाश और अंकित की पत्नी मीनाक्षी व उसकी मां बीना सात वर्षीय बेटी अवनी के साथ मवाना रोड स्थित नंगली ईसा गांव में कीर्तन करने के लिए टेंपो में सवार होकर सरधना से जा रहे थे। टेंपो में मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी 26 वर्षीय कृष्ण भी सवार था।
टेंपो जब मछरी गांव के सामने पहुंचा तो सामने से तेज गति और बिना लाइट के आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो में सवार आकाश और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार अंकित की मां बीना, पत्नी मीनाक्षी, बेटी अवनी, शनि, सचिन, टेंपो चालक जॉनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अवनी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह अस्पताल पहुंच गए।
दुर्घटना से कांप गई रुह
दौराला-सरधना मार्ग पर रात में हुए दर्दनाक हादसे को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया, क्योंकि ट्रैक्टर में लाइट नहीं थी और तेज गति के होने के कारण सीधे टेंपो से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इस कदर तेज थी कि हर कोई देखकर कांप रहा था, हालांकि बाद में पुलिस ने वाहनों को मार्ग से हटाकर थाने पर खड़ा किया।
परिवार में मचा कोहराम
मृतकों के परिवार को जब इस घटना का पता चला तो उनमें कोहराम मच गया परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। अस्पताल परिसर में भी गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को मदद का आश्वासन दिया और उनका साहस बनाया।
दो साल पहले ही हुई थी शादी
कृष्ण की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। परिवार के लोगों को जब इसका पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।