Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

अंकिता भंडारी की सहयोगी ऋषिता ने किये कई राजफाश

  • बनाए जाते थे महिला स्टाफ से अवैध संबंध, राजफाश से हर कोई हतप्रभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अंकिता भंडारी की मौत के बाद रिजार्ट में किस तरह से राजनीतिक लोगों का आवागमन रहता था। जबरन जॉब करने वाली महिला स्टाफ से अवैध संबंध बनाए जाते थे, इसका खुलासा सोमवार को अंकिता भंडारी की सहयोगी ऋषिता ने मीडिया के सामने किया।

दरअसल, ऋषिता मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है और उसकी ससुराल मेरठ में है। उसकी विवेक मेरठ निवासी से शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी अंकिता भंडारी जिस रिजार्ट में काम करती थी, उसी होटल में ऋषिता और उनके पति विवेक भी काम करते थे। अंकिता भंडारी के मर्डर की घटना के बाद सुर्खियों में आये भाजपा नेता के परिवार को लेकर ऋषिता और विवेक ने कई ऐसे राजफाश किये, जिनको सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया।

बकौल, ऋषिता मई-जून माह में वह अपने पति के साथ रिजार्ट में जॉब करने के लिए गए थे। दोनों को रिजार्ट में जॉब मिल गया था। उसे फ्रंट रिसेप्शन पर बैठने की जॉब मिली थी। अंकित गुप्ता और पुलकित आर्य समेत तीन युवक इस रिजार्ट में तमाम गैर कानूनी काम करते थे, जो नहीं होना चाहिए। नशे का कारोबार भी चलाते थे। अंकिता भंडारी के साथ जो हुआ वह कोई इस रिजार्ट में नई बात नहीं है, यहां हर रोज महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ किया जाता था।

पुलकित आर्य ने उसे भी अपने रूम पर बुलाया था। शुक्र है कि उनकी गंदी भावना को वह समझ गई थी, जिसके बाद जल्दी होटल से घर जाने लगी थी। ये गंभीर आरोप भी ऋषिता और उसके पति विवेक ने लगाये है। राजनीतिक लोगों का भी इस रिजार्ट में आना जाना था, लेकिन यह राजनीतिक दलों के नेता कौन थे? इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया। ऋषिता का कहना है कि इस तरह की हरकत महिला स्टाफ के साथ करते थे, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हर रोज वहां पर होती थी। इस तरह की घटनाओं से आहत होकर ही ऋषिता और विवेक ने एक माह पहले जॉब छोड़ दी थी। उसका आरोप है कि अंकित गुप्ता उस पर गलत नजर रखता था। उसका यौन उत्पीड़न करने का भी प्रयास हुआ, लेकिन वह संभल गई। इसके बाद ही दोनों पति-पत्नी ने जॉब छोड़ने का निर्णय लिया।

फिर भी मैनेजर सौरभ भास्कर व पुलकित आर्य उन्हें लगातार टेलीफोन करते रहे दोबारा बुलाने के लिए। फिर दोबारा रिजार्ट में चले भी गए थे, लेकिन तीन से चार दिन ही उनका व्यहवहार ठीक रहा, फिर से पुराने ढर्रे पर आ गए थे। इसके बाद फिर से जॉब छोड़कर आ गए थे। इसी बीच अंकिता भंडारी के साथ ये घटना घट गई।

कौन थी अंकिता भंडारी?

मेरठ: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजार्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद मामला लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजार्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजार्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजार्ट से गई थी।

इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजार्ट में लौटे। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img