Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

अयोध्या में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बहाने करें श्रीरामलला का दर्शन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। दरअसल, रविवार को ही आदिपुरुष फिल्म का क्रू राम मंदिर पहुंचा था। यहीं से आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया गया। इस दौरान क्रू ने राम मंदिर के गर्भगृह में खड़े होकर कुछ फोटो खिंचाईं। इन फोटोज में रामलला के दर्शन करते हुए फिल्म के हीरो प्रभास के साथ लीड एक्ट्रेस कृति सैनन को देखा जा सकता है। इसके अलावा टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी उनके साथ ही खड़े दिखाई दे रहे हैं।

03 2

इससे पहले प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज कर दिया गया। नवरात्रि के मौके और 2 अक्तूबर को ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड इवेंट आयोजित हुआ। राम नगरी अयोध्या में 50 फीट लंबा पोस्टर और ‘आदिपुरुष’ का टीजर लॉन्च हुआ। इस मौके पर आदिपुरुष की टीम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए।

1111
अयोध्या।

सरयू नदी के बीचों-बीच खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पानी से पोस्टर निकलता हुआ ऊपर आया और फिर आदिपुरुष का धमाकेदार अवतार देखने को मिला। पूरी टीम ने रामलला के दर्शन कर भगवान का आर्शीवाद लिया।

04 1

इससे पहले 28 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राममंदिर निर्माण कार्य का चित्र जारी किया गया था। ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की प्रगति से रामभक्तों को रूबरू कराया गया था। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मंदिर निर्माण कार्य की फोटो अपलोड करते हुए भक्तों को मंदिर निर्माण की भव्यता से अवगत कराया था।

07 1
अयोध्या।

चंपत राय ने बताया था कि राममंदिर निर्माण का अब तक 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। गर्भगृह के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। अष्टकोणीय गर्भगृह में अब तक वंशीपहाड़पुर के पांच सौ पत्थर बिछाए जा चुके हैं। गर्भगृह निर्माण में ही केवल पांच सौ कारीगर व मजदूर लगे हैं। गर्भगृह में लगने वाले मकराना के संगमरमर की भी आपूर्ति तेजी से हो रही है। जल्द ही नक्काशीदार खंभों को जोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।

08 1
अयोध्या के राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल।

मंदिर के गर्भगृह में सर्वाधिक 160 स्तंभ लगाए जाएंगें, जिन पर मंदिर टिका होगा। इसी तरह प्रथम तल में 132 व दूसरे तल में 74 स्तंभ लगाए जाने हैं। मंदिर में कुल 12 दरवाजे होंगे, जो कि सागौन की लकड़ी से बनेंगे। जनवरी 2024 से भक्तों को भव्य गर्भगृह में रामलला का दर्शन प्राप्त होने लगेगा। ट्रस्ट का कहना है कि दिसंबर 2023 से रामभक्त भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए निर्माण तेज गति से किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img