- एक्सईएन प्रवीण कुमार के कृत्यों की जांच पड़ताल करेगी टीम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भ्रष्टाचार में लिप्त एक्सईएन प्रवीण कुमार के कृत्य की जांच ऊर्जा निगम के एमडी अरविंद बंगारी ने पांच सदस्यीय टीम के सुपुर्द कर दी हैं। यह जानकारी एमडी ने ‘जनवाणी’ को दी। उनका कहना है कि एक्सईएन पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच कराई जा रही है तथा पांच सदस्यीय अफसरों की टीम गठित कर दी गई है, जो जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौपेंगी। कहा गया है कि कुछ प्राइवेट बिल्डरों के साथ एक्सईएन प्रवीण कुमार की मिलीभगत थी।
इन प्राइवेट बिल्डरों के साथ काली कमाई का कुछ अंश लगा रखा हैं, जिसके चलते न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध कॉलोनी में विद्युतीकरण कर दिया गया। यह विद्युतीकरण तब किया गया, जब वहां पर एक भी मकान बना हुआ नहीं है। फिर कैसे विद्युतीकरण कर दिया गया? इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां पर तीन ट्रांसफार्मर भी ऊर्जा निगम की तरफ से लगा दिये गए हैं। इस तथ्य की जांच ऊर्जा निगम के एमडी ने कराई हैं।
एमडी ने ‘जनवाणी’ के साथ बातचीत में बताया कि जो भी आरोप एक्सईएन प्रवीण कुमार पर लगे हैं उनकी जांच कराई जा रही है तथा पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी जांच कर उन्हें रिपोर्ट देगी, जिसके बाद एक्सईएन दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, इसके अलावा एक्सईएन प्रवीण कुमार ने शताब्दीनगर स्थित पंचवटी कॉलोनी में देवराज सिंह के घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया था,
जबकि हाईकोर्ट के आदेश है कि देवराज सिंह के घर पर बिजली कनेक्शन लगाया जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी एक्सईएन ने विद्युतीकरण बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया। इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की गई थी। इन तमाम मामलों की जांच कमेटी करेगी और फिर रिपोर्ट देंगी।