Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाए जौहर

  • श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिजनौर की ओर से ग्राम मनकुआ में आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगिता

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिजनौर की ओर से ग्राम मनकुआ में सौरभ ठाकुर व कपिल राजपूत के नेतृत्व में क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती के शुभ अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया।

क्षेत्र के गांव मनकुआ में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ संगठन के मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, मंडल उपाध्यक्ष कपिल राजपूत, जिलाध्यक्ष शेखर लडायन, जिला कोषाध्यक्ष सौरभ देवरा, हिंदू युवा वाहिनी बिजनौर के जिला प्रभारी हरीश चौहान, मानकुआ के ग्राम प्रधान अजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इसके बाद अतिथियों ने झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज कराया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने दौड़ लगा कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। संगठन के मंडल अध्यक्ष अजीत राणा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता का संचार होता है।

57 15

साथ ही हमारे समाज के युवा पुलिस और सेना आदि की भर्तियों में ज्यादा से ज्यादा सफलता अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से देश सेवा के लिए हर समय तैयार रहने का आह्वान किया। इसमें युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। प्रतियोगिता की सफलता में सौरभ ठाकुर, कपिल राजपूत, सौरभ राजपूत सहित अनेक ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...
spot_imgspot_img