Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

गोवंश से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत

  • परिजनों में मचा कोहराम, पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शहर विधायक रफीक अंसारी

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: खिर्वा रोड पर शुक्रवार दोपहर एक बाइक सवार दंपति गोवंश से टकरा गया। टकराने के बाद बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल दंपति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई करें महिला के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया। पीड़ित परिवार को शहर विधायक ने मौके पर पहुंचकर सांत्वना दी।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी निवासी अख्तर अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनकी रिश्तेदारी में एक मौत हो गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह बाइक से अपनी पत्नी लगभग 50 वर्षीय नईमा के साथ खिर्वा गांव में जा रहे थे। इसी बीच खिर्वा गांव से पहले अचानक से बाइक के सामने एक गोवंश आ गया। पीड़ित ने बाइक के ब्रेक भी लगाए। मगर अनियंत्रित होकर बाइक गोवंश से जा टकराई। गोवंश से बाइक टकराने के बाद दंपति सड़क पर गिर गया।

महिला का सिर सड़क पर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने दोनों घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

वहीं शहर विधायक रफीक अंसारी मौके पर पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। जिस पर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

बुखार से महिला की मौत, डेंगू की आशंका

खरखौदा: कस्बा निवासी बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई, परिजनों ने डेंगू की आशंका जताई है। कस्बे के मौहल्ला बीच पटिया निवासी अफसाना (35) पत्नी गुलफाम पिछले पांच दिन से बुखार से पीड़ित चल रही थी। परिजनों ने पीड़ित महिला को पहले स्थानीय चिकित्सकों के यहां उपचार कराया। हालत में सुधार न होने पर क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज ले गए वहां भी आराम न मिलने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों द्वारा कराई गई जांच में प्लेट्स कम होना बताया गया। शनिवार तड़के महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया। उधर, सीएचसी प्रभारी प्रफुल्ल वर्मा ने महिला की बुखार से मौत पर अनभिज्ञता जताई।

घर में पड़ा मिला युवक का शव

कंकरखेड़ा: शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर में पड़ा हुआ मिला। युवक के शव को घर में पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव मोर्चरी के लिए पहुंचा दिया।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सदनपुरी निवासी संजय पुत्र पूरन सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई मुकेश कस्बा क्षेत्र में एक हलवाई की दुकान पर काम करता था। उसका भाई अविवाहित था और पड़ोस में ही दूसरे मकान में रहता था। उसके भाई ने कुछ दिन पूर्व हलवाई से पांंच सौ रुपए उधार लिए थे। जिसके बाद उसने दुकान पर जाना छोड़ दिया था। पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पूर्व हलवाई का बेटा घर पर आया था।

जहां हलवाई का बेटा उसके भाई को जबरन मारपीट कर अपने साथ दुकान पर ले गया था। मारपीट में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। दो दिन पूर्व देर रात मुकेश घर पहुंचा उसने बताया था कि हलवाई व उसके बेटे ने उसके साथ दुकान पर भी मारपीट की थी। जिसके बाद से घायल मुकेश का घर पर ही उपचार चल रहा था।

शनिवार देर शाम तक जब युवक घर से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। युवक को मृत अवस्था में देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन युवक को लेकर पास के एक अस्पताल में दौड़े। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img