- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: गांव मझोला ज़बरदस्तपुर में किसान ने कथित रूप से डिप्रेशन के चलते तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की रात करीब 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोल जबरदस्तपुर निवासी श्याम सिंह (36) पुत्र तेजपाल सिंह ने खेत में पानी चलाने के दौरान देसी तमंचे से अपनी कनपटी पर सटाकर गोली मार की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सीओ रामकरण सिंह और इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार वमौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा। ऐसा बताया गया कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था।
देवबन्द:करीब एक वर्ष पूर्व श्याम सिंह के बेटे की सेल्फी लेने के दौरान रुड़की नहर में डूब कर मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहता था। श्याम सिंह की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।