Saturday, August 2, 2025
- Advertisement -

सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रभु श्रीराम के आदर्श अपनाना जरूरी

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: कथावाचक आचार्य विष्णु प्रिया ने रामनगर स्थित राममंदिर में रामकथा के प्रथम दिन भक्तों को प्रवचन करते कहा कि भगवान श्रीराम की महिमा बड़ी निराली है। रामकथा के सुनने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। आचार्य विष्णु प्रिया ने भक्तों को अपने प्रवचन में कहा कि भगवान राम ने सत्य का मार्ग दिखाया और रावण रूपी अहंकार को उन्होंने अपने तपोवन से समाप्त किया।

शहर विधायक प्रदीप बत्रा तथा मेयर गौरव गोयल ने कथा में अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि भगवान राम जी के आदर्शों पर चलकर ही हम समाज में फैली तमाम बुराइयों व कुरीतियों को समाप्त कर सकते हैं। उनका जीवन सदैव संघर्षमय रहा और चौदह वर्ष का वनवास लेकर भगवान राम जी ने हमें यह संदेश दिया कि हम अहंकार व लालच का मोह त्याग कर भी समाज में आदर्श जीवन प्रस्तुत करें।

कथा का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा दी प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गुलशन अनेजा, मनमोहन शर्मा,राम अग्रवाल, रत्नाकर शर्मा, धर्मपाल लखानी, जगदीश मेहदीरत्ता, सतीश कालरा, हरीश अरोड़ा, अमित चिपकारा, किशनलाल माटा, पार्षद पंकज सतीजा, दिलीप उर्फ दीपा पूर्व पार्षद, पंकज नंदा, पूजा नंदा, उमेश कोहली, प्रवीण जोली आदि अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: 13 साल बाद भारतीय कोच की वापसी, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

बच्चों को कुंठित बना देती पिटाई

लगातार पिटते रहने से बच्चा डरा और सहमा-सहमा रहने...

Kiara Advani: मां बनने के बाद कियारा का पहली बार बर्थडे सेलिब्रेशन, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img