Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

मेडिकल में आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ का ठेका जीत कंपनी को

  • डिग्नस कंपनी के अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़कर गायब

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल में आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ का ठेका जीत कंपनी को मिल गया हैं, इससे पहले यह डिग्नस के पास था। जीत को ठेका मिलने के बाद डिग्नस कंपनी के अधिकारी कंपनी के कार्यालय पर ताला जड़कर गायब हो गए। जिसके बाद आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ ने आॅफिस के बाहर हंगामा किया।

कर्मचारियों का कहना है डिग्नस ने उन्हें चार माह से वेतन नहीं दिया, अब कंपनी आॅफिस पर ताला जड़कर भाग गई हैं। मेडिकल प्रशासन का कहना है कर्मचारियों का वेतन बजट के अभाव में रुका है, जल्दी ही दूसरी कंपनी को वेतन जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी हैं। इसके लिए शासन से निजी कंपनी को कर्मचारियों का ठेका देने का प्रावधान हैं। मेडिकल में आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने का ठेका पहले डिग्नस कंपनी के पास था,

लेकिन बुधवार को यह ठेका जीत कंपनी को दे दिया गया। करीब 750 आउटसोर्सिंग कर्मचारी है जिनमे से चार सौ वार्ड ब्वाय व 350 नर्सिंग स्टाफ हैं। अब इस स्टाफ में से कुछ को छोड़कर बाकी सभी को जीत कंपनी के हैण्डओवर करने की तैयारी है।

चार माह से वेतन नहीं मिला

आउटसोर्सिंग स्टाफ के कुछ लोगों ने बताया उन्हें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला हैं। पांच माह में से दिवाली पर एक माह का वेतन दिया गया था जबकि चार माह का वेतन अभी भी कंपनी पर बाकी हैं। वार्ड ब्वाय को 7 हजार 525 जबकि नर्सो को 18 हजार के लगभग वेतन मिलता है, लेकिन पुरानी कंपनी के अधिकारी उनका रुका हुआ वेतन लेकर चले गए है।

कंपनी के आफिस पर ताला लगा है। ऐसे में उनका रुका हुआ वेतन कैसे मिलेगा यह बड़ा सवाल हैं। बुधवार सुबह जैसे ही कर्मचारियों को पता चला कि नया ठेका जीत कंपनी को मिला है तो वह डिग्नस कंपनी के आॅफिस के बाहर जमा हो गए, लेकिन पूरे दिन आॅफिस पर ताला लगा रहा, इस दौरान कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ विरोध भी जताया।

आउटसोर्सिंस कर्मियों का ठेका अब जीत कंपनी को दिया जा रहा हैं। जिन कर्मचारियों का वेतन रुका है उसका भुगतान शासन से बजट आते ही नई कंपनी को कर दिया जाएगा। कर्मचारियों का तीन माह का वेतन अगस्त से अक्टूबर तक ही रह गया है जिसे जल्दी ही कर दिया जाएगा।
-डा. आरसी गुप्ता, प्राधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जुताई और खेती के लिए उपयुक्त टिलर

कृषकों को कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यों को...

भंडारण करते वक्त अनाज में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

फसल की कटाई के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य फसल...
spot_imgspot_img