Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

जानिए, अंकित गुप्ता को किसने दिया बर्थडे सरप्राइज?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता ही रहता है। एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कंटेस्टेंट्स किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार हैं।

09 4

बीते दिन बिग बॉस 16 के घर में निमृत कौर आहलूवालिया, प्रियंका चहार चौधरी को जमकर गालियां देती नजर आई थीं। अब ये तो हर कोई जानता है कि प्रियंका चहार चौधरी, निम्रत को जरा भी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में निमृत कौर आहलूवालिया भी प्रियंका चौधरी पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटती हैं।

निमृत कौर आहलूवालिया ने तो अब प्रियंका चौधरी की लव लाइफ पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में निमृत कौर आहलूवालिया ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के रिश्ते में दरार आ गई। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में निमृत कौर आहलूवालिया, अंकित गुप्ता का जन्मदिन सेलीब्रेट करती नजर आईं।

निमृत कौर आहलूवालिया ने टीना दत्ता, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के साथ मिलकर अंकित गुप्ता को जन्मदिन विश किया। इस दौरान अंकित गुप्ता ने निमृत कौर आहलूवालिया के गैंग को चॉकलेट खिलाकर अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। इस दौरान प्रियंका चौधरी किचेन में बर्तन साफ कर रही थीं। प्रियंका चौधरी को निमृत कौर आहलूवालिया का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया है।

10 13

निमृत कौर आहलूवालिया के सरप्राइज को देखकर प्रियंका चौधरी का पारा चढ़ गया। प्रियंका चौधरी को लग रहा था कि निम्रत कौर ने जानबूझकर ऐसा किया है ताकी वो उनको चिढ़ा सके। निम्रत कौर सच में अंकित गुप्ता को जन्मदिन की बधाई नहीं देना चाहती थीं।

जिसके बाद प्रियंका चौधरी, गौतम विज से अंकित गुप्ता और निमृत कौर आहलूवालिया की शिकायत करती नजर आईं। इतना ही नहीं इस बार प्रियंका चौधरी ने अंकित गुप्ता को भी नहीं बख्शा। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता को जमकर ताने मारती नजर आईं। इस दौरान प्रियंका चौधरी जमकर रोती दिखीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img