Friday, January 17, 2025
- Advertisement -

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत करेगा कमाल!

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच है। एडिलेड के मैदान में ये दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगी। इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने एडिलेड में अब तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक शानदार लय में दिखी है। भारत ने पांच मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की। वहीं, आयरलैंड ने इस टीम को मात दी थी। इंग्लैंड की इस हार में बारिश का अहम योगदान था। हालांकि, भारत और इंग्लैंड के मैच में बारिश की संभावना बेहद कम है। आइए जानते हैं एडिलेड का मौसम कैसा रहेगा और पिच का मिजाज कैसा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को एडिलेड में बारिश होने की संभावना 40 फीसदी है, लेकिन यह बारिश सुबह होगी, जबकि मैच स्थानीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति भी सामान्य रहेगी। ऐसे में गुरुवार को पूरा मैच होने की संभावना है।

अगर बारिश की वजह से तय समय पर मैच नहीं हो पाता है तो इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है और अगले दिन मैच खेला जा सकेगा। ऐसे में मुकाबले का नतीजा आना तय है। अगर, बारिश की वजह से दोनों दिन का खेल धुल जाता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है।

खबरों के अनुसार भारत और इंग्लैंड का मैच उस पिच पर होगा, जिसे इसी टूर्नामेंट में पहले भी मैच के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। पुरानी पिच पर मैच होने से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और भारत के रविचंद्रन अश्विन इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड की टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अश्विन का रिकॉर्ड भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार है। इसके अलावा इस पिच में धीमी गेंदों पर बल्लेबाज आउट हो सकते हैं।

इस मैदान में आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ था और पाकिस्तान ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीता था। मैच में कुल 13 विकेट गिरे थे और स्पिन गेंदबाजों ने इनमें से पांच विकेट लिए थे।

एडिलेड के मैदान पर कुल 11 टी20 मैच हुए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं। वहीं, चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान में 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 233 रन बना दिए थे। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में शतक लगाया था। यह इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है।
हालांकि, सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर 158 रन है। इंग्लैंड ने 2011 में यह स्कोर बनाया था और नौ विकेट खोने के बाद मैच जीता था। ऐसे में अगर भारतीय टीम 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाती है तो मैच जीतने की संभावना बहुत ज्यादा होगा। हालांकि, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saif Ali Khan Attack: नहीं पकड़ा गया सैफ अली खान पर अटैक करने वाला आरोपी, 30 घंटे से ज्यादा बीत गया समय

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: जसजीत कौर बनी बिजनौर की डीएम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: योगी सरकार ने गुरुवार की रात...

Mahakumbh Songs: हेमा मालिनी ने किया महाकुंभ आरती लॉन्च, अनूप जलोटा के साथ गाए भजन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img