- संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी ने किया आगाह
जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: डीआजी सुधीर कुमार , डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन ताड़ा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर गागलहेड़ी थाने पहुचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। एसएसपी विपिन ताडा ने साइबर अपराध से बचने के लिए लोगो को आगाह किया।
शनिवार को थाना प्रागण मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिला अधिकारी अखिलेश सिंह, डीआईजी सुधीर कुमार, एसएसपी विपिन ताडा ने पहुंच कर फरियादियों की समस्या सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मक्काबॉस गांव की जमीन संबंधी समस्या को सुना गया। समस्या को सुन कर जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारियों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीआईजी सुधीर कुमार, एसएसपी विपिन ताड़ा ने थाने के अभिलेखों की जांच की तथा थाना स्टॉफ को हिदायत देते हुए कहा की किसी भी सूरत मे कार्यों मे लापरवाही ना की जाये। अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला कर उनकी गिरफ्तारी की जाये। पुलिस गस्त को ओर प्रभावी बनाया जाये। जिला बदर, वांछित अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाये।शासन से मिले निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।
इस दौरान अंडर ट्रेनिंग सीओ अभितेष सिंह, थाना प्रभारी सुनील नेगी, अतिरिक्त थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी बलवान सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।