जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: अधिवक्ता आपदा राहत समिति का गुरुवार को चुनाव संपन्न हो गया,मतगणना के बाद संयोजक पद पर शशांक कुमार त्रिपाठी को 173 मत पाकर विजई हुए,दूसरे स्थान पर दुगेंद्र कुमार पाठक को 131 मत, संजय कुमार पांडेय 121 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे, वही संयुक्त सचिव के पद 300 मत पाकर जनार्दन दुबे विजई रहे,दूसरे स्थान पर रामबली मिश्रा को 120 मत मिला। निर्वाचन अधिकारी गण हरिराम पाण्डेय, रमेश चंद्र त्रिपाठी और विवेक रत्न द्वारा जानकारी दी गई। अधिवक्ताओं ने विजई प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1