Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

शिक्षकों के उत्पीड़न के विरोध में डीआइओएस आॅफिस पर धरना

  • माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सोमवार को डीआइओएस कार्यालय पर पहुंचे शिक्षक धरना देकर बैठ गए। उन्होंने डीआइओएस को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि, महर्षि कश्यप इंटर कॉलेज नाला में शिक्षकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। वहां की प्रबंध समिति को भंग कर उनके द्वारा नियम विरुद्ध वरीयता क्रम में छटे स्थान पर प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त शिक्षक अंकुर के हस्ताक्षर निरस्त कर वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद को प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर आसीन किया जाने की मांग की।

साथ ही उनका विगत माह का रुका हुआ वेतन भी निर्गत किया जाए। इंटर कॉलेज इस्सोपुरटील कार्यरत पीटीआई शिक्षक सुरेश पाल सिंह, रामपाल सिंह का सामूहिक बीमा प्रकरण डीआइओएस कार्यालय में लंबित है, जिसका निस्तारण किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि एनपीएस कटौती को दुरुस्त किया जाए। दिसंबर माह तक की एनपीएस की राशि अपडेट की जाए। यदि पुरानी पेंशन लागू होती है तो भविष्य में उक्त धनराशि जीपीएस में स्थानांतरित किए जाने में कोई परेशानी ना आये।

इस अवसर पर शिक्षक पीतम सिंह, नरेश पाल तोमर, अशोक कुमार, राकेश कुमार, संतराज, दिलीप कुमार, रमाकांत, रविंद्र कुमार, माघवेंद गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, अशोक राठी, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, शमशेर अहमद, अमरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, उमेश राय, सोनू जयसवाल, दलीप कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img