- उपचार के दौरान एक संक्रमित की मौत, 88 नए केस भी मिले
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना आंकड़ा 12 हजार के पार जा पहुंचा है। शनिवार को एक की मौत व 88 नए केस मिलने के बाद यहां अब संक्रमितों की संख्या 12068 जा पहुंची है। मेरठ में अब तक मरने वालों की संख्या 286 हो गयी है। शनिवार को 3666 लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए थे। इनमें से 88 संक्रमित पाए गए।
जबकि 461 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 355135 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज चुका है। 1422 अभी भी एक्टिव केस हैं। 607 संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। शनिवार को 113 को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक 10360 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से जारी किए गए कोरोना अपडेट में कुल 88 नए केसों तथा इंचौली के बहचौला निवासी 56 वर्षीय संक्रमित की उपचार के दौरान मौत की जानकारी दी गयी है। संक्रमण के करीब आधे केस ऐसे हैं, जिनकी चेन ही पता नहीं चल पा रही है। ये केस स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता का कारण बने हैं।
इसके अलावा एक परिवार में एक से ज्यादा संक्रमितों के आने का सिलसिला भी जारी है। देहात के गांवों में भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है। ऐसे इलाकों में अगवानपुर, सिखेड़ा, अमरसिंहपुर, रासना, मटोर सरीखे इलाके शामिल हैं।
इनके अलावा एक ही परिवार में संक्रमण के एक से अधिक केसों की यदि बात की जाए तो उनमें गढ़ रोड जनता नगर दो केस। गढ़ रोड हनी गोल्फ दो केस। जे-नौ शास्त्रीनगर एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित। एल ब्लॉक शास्त्रीनगर एक परिवार के दो केस। जागृति विहार एक परिवार के दो केस।
वाल्मीकि मोहल्ला एक परिवार के तीन केस। बसंत विहार एक परिवार के तीन केस। लालकुर्ती हंडिया मोहल्ला एक परिवार के दो केस। मटोर गांव में एक परिवार के दो केस। नई बस्ती लल्लापुरा एक परिवार के दो केस। चित्रलोक एन्क्लेव रिषीनगर दो केस तथा किशनपाड़ा में एक परिवार में तीन केस मिले हैं।
सरधना में आशा निकली कोरोना पॉजिटिव
क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हुई गांव में मदारपुरा गांव की एक आशा कोरोना पॉजिटिव निकली। एक दिन पूर्व आशा का पुत्र भी संक्रमित पाया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वालों की जांच कराने की तैयारी में है।
सरधना में रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को हुई जांच में मदारपुर गांव निवासी एक आशा का पुत्र संक्रमित मिला था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 75 लोगों की जांच कराई। जिसमें आशा का परिवार भी शामिल रहा। जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि आशा भी कोरोना पॉजिटिव है।
पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। फिलहाल आशा के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि आशा के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।