- ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सफाई कराने की मांग, आंदोलन की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: पांची गांव में जलभराव की समस्या पैदा होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रधान द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर जलभराव व सफाई कराने की मांग की। समस्या का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पांचीं गांव में बाजार से जोड़ने वाला मेन रास्ते में जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चो और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। मार्ग पर जलभराव के कारण ग्रामीणों को गन्दे पानी से निकलकर जाना होता है।
ग्रामीणो का कहना है की तालाब मे पानी की निकासी न होने के कारण मार्ग पर पानी भरने की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण गुलजार आलम, सुरेश, फारूख आदि ने बताया की वह कई बार उच्च अधिकारियों से मिलकर सफाई कराने और जलभराव की समस्या का समाधान कराने की मांग कर चुके है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया है।
जिस कारण मच्छर पैदा होने से बिमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जिससे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रर्दशन करते हुए उच्च अधिकारियों से गांव में सफाई और जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर इमरान, आजाद, मुन्तियाज अली, फारूख, गुलजार आलम आदि मौजूद थे।