- बीडीसी सदस्य ने तीन दबंगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
अमीनगर सराय: क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में देर रात्रि गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडों और धारधार हथियारों के साथ बीडीसी सदस्य के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिसमें बीडीसी के मौसेरे भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीडीसी सदस्य ने तीन दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
शुक्रवार की रात्रि सिंघावली अहीर गांव में दबंगों ने बीडीसी सदस्य के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। रात करीब 10 बजे बीडीसी सदस्य आरिफ ठाकुर अपने भाई सुहेब के साथ अपने घर में बैठा हुआ था। तभी पड़ोस में ही रहने वाले दबंग लोग लाठी डंडों और धारधार हथियारों के साथ घर आ धमके और सुहेब के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें सुहेब गम्भीर रूप से घायल हो गया शोर मचाने पर वह लोग भा गए। उसके बाद परिजन घायल सुहेब को लेकर पिलाना सीएचसी पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। घायल को बालैनी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दबंग लोग इतने पर भी नहीं माने और उसके बाद अपने और साथियों के साथ मिलकर घर पर दोबारा हमला बोल दिया। घर की महिलाओं ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई।
घायल युवक सुहेब के भाई आरिफ ठाकुर की तहरीर पर आजाद पुत्र इसब अली, सरताज पुत्र आजाद और साहिल पुत्र आजाद के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें थाना पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दो दिन बीत जाने पर भी आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे है। एसओ शिव प्रकाश का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।