- फतेहपुर गांव में विजयीदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: फतेहपुर गांव में रविवार को विजयीदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिपं सदस्य प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध कर असत्य पर सत्य का धर्म ध्वजा फहराया था और पूरी दुनिया आज के दिन बुराईयों को त्यागकर अच्छाई को अपनाने का संकल्प लेती है।
फतेहपुर गांव में रविवार को विजयीदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप ठाकुर ने किया। उन्होंने भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कहा कि भगवान श्रीराम ने विजयदशमी के दिन ही रावण को मारकर असत्य पर सत्य की विजय की धर्म ध्वजा फहरायी थी, क्योंकि रावण में काफी अहंकार आ गया था और वह अपने अहंकार के कारण भगवान श्रीराम के हाथों मारा गया था।
उन्होंने वहां उपस्थित युवाओं से अपील की कि सभी भगवान श्रीराम के चरित्र से शिक्षा ले व हमेशा सत्य के मार्ग पर चले। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जिसमें राजेश चौहान, डॉ. विनोद चेयरमैन, विक्रम सिंह, अनुज राजपूत, दीपक सिंह, अंकित दाहिमा, डॉ. मनीष, अश्वनी, विकास, तुषार शाह, ओकेन्द्र राणा, आर्यन राजपूत, ठा. जगपाल, राकेश प्रधान, बिल्लू, मीनाक्षी चौहान, पवन चौहान आदि उपस्थित रहे।