- अवैध वसूली का विरोध करने पर पुलिस का गुस्ता सातवें आसमान पर
जनवाणी संवाददाता |
बेहट: सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के महानगर सहमंत्री चिराग को पुलिसकर्मियों ने बर्बरतापूर्वक धुन डाला। देर तक हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी। घटना को लेकर विहिप, बजरंग दल और भाजपा नेता भी सन्न हैं। आखिर, उन्हीं की सरकार में ऐसा उपद्रव जो हो रहा है।
इस बाबत चिराग ने पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए थाना मिजार्पुर में तहरीर देकर एक पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक कपिल मोहड़ा ने प्रेस नोट जारी किया है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे।
उन्होंने देखा कि मेला परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे और जो लाइन में नहीं लगे थे, उनसे पैसे लेकर दर्शन करा रहे थे।
इसका विश्व हिंदू परिषद के महानगर सहमंत्री चिराग ने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने के बाद पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनके साथ अभद्रता एवं मारपीट की और उन्हें चौकी में ले जाकर दोबारा से पिटाई की।
घटना की सूचना पाकर विहिप के प्रांत मठ-मंदिर के प्रमुख आचार्य कमल किशोर एवं बजरंग दल के जिला संयोजक कपिल मोहड़ा अपने कार्यकतार्ओं के साथ थाना मिजार्पुर पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के द्वारा फोन पर आश्वासन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी एस चिनप्पा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है।