- 2921 टेस्टिंग में 93 पॉजिटिव निकले, अब तक 3388 लोग पॉजिटिव हुए
जनवाणी संवाददाता|
मेरठ: कोरोना का हमला लगातार तेज होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन 90 से अधिक संक्रमित सामने आए। सोमवार को हुई 2921 टेस्टिंग में 93 पॉजिटिव निकले हैं।
अब तक मेरठ में 3388 लोग संक्रमित निकल चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट अच्छा होने के कारण अब तक 2619 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, 650 लोग विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, 109 मरीज होम आइसोलेशन पर है।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कांटेक्ट मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। जबकि नये संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं। यही कारण है कि परिवार के परिवार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
रविवार को बीस बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए थे, लेकिन सोमवार को हुई टेस्टिंग में एक भी बच्चा संक्रमित नहीं मिला। रुड़की रोड की कोनार्क कालोनी में जेबी राय और अनीता राय, ईश्वरपुरी में दुष्यंत, मनीष त्यागी, वैभव, विकास, लक्ष्मी, कामिनी और सनी, ब्रह्मपुरी का सुभाष चंद्रा संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
शास्त्रीनगर की श्वेता त्यागी, परिभव गोयल, परीक्षितगढ़ के श्रमिक छोटू, आनंद, लक्ष्मी पॉजिटिव निकले हैं। सीएमओ ने बताया कि साकेत स्थित नंदन अपार्टमेंट में रहने वाले पंकज गोयल, अनुपमा गोयल, सौम्या राजवंशी, रिठानी कुंडा निवासी विपुल काकरान, विशांत, शताब्दीनगर सेक्टर एक निवासी प्रियंका गोयल, निकुंज गोयल, विभोर गोयल संक्रमित निकले हैं।
कोरोना ने आज परीक्षितगढ़ पर ज्यादा हमला बोला है। तीन श्रमिकों के अलावा मंदिर मोहल्ला निवासी मंगू, सनी, जितेंद्र, देवी मोहल्ला निवासी योगेश त्यागी, पूनम, मुनेश और अनीता, सुभाष और राधेलाल संक्रमित निकले हैं।
शहर के तमाम मोहल्ले जामुन मोहल्ला निवासी अंजू, मयूर विहार के भूपेंद्र शर्मा, सम्राट पैलेस के अभिषेक रस्तोगी, श्यामनगर निवासी शरद, जैनिस पैलेस के चंद्र निवास शर्मा, दौराला निवासी विक्रम और मोहन, नेहरु नगर गली नंबर एक के अमित सिंघल, शिवशक्तिनगर की मंजू शर्मा, मनोहर लाल पाठक, जाकिर कालोनी का शादाब, गंगानगर डिवाइडर रोड की श्रुति सिरोही, जोगिंदर सिंह, माता का बाग मेट्रो प्लाजा की सावित्री देवी संक्रमित हो गई है।
गंगानगर पीएनटी कालोनी के तेजपाल, श्रद्धापुरी की नीलम, अरविंदपुरी सदर बाजार के शिवम गुप्ता, थापरनगर सेक्टर सात के सचिन जैन संक्रमित हुए।
किशनपुरा बागपत रोड के एक ही परिवार के ओम प्रकाश, बेबी, राजी और रविकुमार संक्रमित निकले हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना ने लगभग हर कस्बे और मोहल्लों को चपेट में लिया है।
सरधना में कोरोना केस की सेंचुरी
सरधना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को हुई जांच में दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही, उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर यिदास गया।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 156 लोगों की जांच कराई गई। इसके साथ सरधना में कोरोना केस की संख्या 100 तक पहुंच गई है। जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है।
क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक सौ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 156 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें दो लोग कोरोना से संक्रमित मिले।
एक बैरून सराय मोहल्ले में तथा दूसरा भाटवाड़ा में। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। साथ ही उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इन दो केस को मिलाकर कोरोना केस की संख्या पूरी 100 हो गई है।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ सरधना में संख्या 100 तक पहुंच गई है।
नगर पंचायत सफाई कर्मचारी सहित 11 कोरोना पॉजिटिव
नगर पंचायत परीक्षितगढ़ में एक फिर से कोरोना विस्फोट बम फूटा है। नगर में पिछले पांच दिन से लगतार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
पूर्व में नगर पंचायत सफाई कर्मचारी अमित और उसका भाई श्रीकांत कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने नगर पंचायत कार्यालय पर कैंप लगाकर कोरोना वायरस आरटीपीसीआर और एंटीजन से जांच की थी।
जिसमें नगर पंचायत कर्मचारी दिनेश पॉजिटिव मिले थे तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मेडिकल को भेज दी थी।
सोमवार को आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आने पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी राधेलाल, राजवीर, सुभाष, अनिता, मुनेश, जितेन्द्र, सनी, मंगू कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर पंचायत में एक बार फिर से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को धनसिंह कोतवाल अस्पताल पांचली में भर्ती कराया।
वहीं, दूसरी ओर नगर के गांधार दरवाजा निवासी छोटू, आनंद, लक्ष्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया कि आज नगर पंचायत कर्मचारियों की दोबारा से जांच की जाएगी।
वहीं, चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने बताया कि आज नगर पंचायत को सैनिटाइज करवाकर 24 घंटे के लिए नगर पंचायत कार्यालय बंद किया जाएगा। नगर में पांच दिन में 20 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर नगर में दहशत का माहौल है, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।