Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

कई दिन बाद दिखी धूप, शीतलहर से ठिठुरन बढ़ी

  • अभी मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: मौसम में अभी उतार-चढ़ाव रहेगा। कई दिन बाद निकली धूप का शहरवासियों ने आनंद लिया। हालांकि हवा की रफ्तार तेज होने के चलते सर्दी का असर कम नहीं हुआ। अभी सर्दी का असर आगे भी परेशान है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तापमान गिरेगा।

शनिवार को भी सर्दी का असर सुबह से ही बना हुआ था। दोपहर में धूप के चलते थोड़ी सर्दी का असर कम महसूस हुआ। धीरे-धीरे शाम तक मौसम और भी सर्द हो गया। सर्दी का असर वेस्ट यूपी में लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 19.3 न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 82 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 53 दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि कोहरे से सुबह के समय राहत रहेगी, लेकिन हवा की रफ्तार बढ़ेगी और ठंड का असर रात में भी तेज होगा। तापमान में दो-तीन दिन में फिर से गिरावट आएगी। पिछले कई दिन से पड़ रहा कोहरे ने थोड़ी शहरवासियों को राहत हुई है।

वहीं, शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 दर्ज किया गया है। अभी एक्यूआई 200 नीचे ही चल रहा है। अभी हवा तेज चलने के साथ साथ प्रदूषण का स्तर कम बना रहेगा। अभी हवा चलने के साथ साथ प्रदूषण का स्तर ज्यादा नहीं बढ़ेगा।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है सर्दी

लगातार बढ़ती सर्दी और कोहरे व शीतलहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर दिखाई देगा। इस समय कोहरा और उसके साथ चलने वाली हवा सर्दी का असर बढ़ा देती है। साथ ही रात में भी मौसम में नमी बढ़ रही है। शाम के समय सूखी ठंड का असर तेज होने से सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img