जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गुजरात के नवसारी में कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। आज शनिवार की सुबह इस सड़क हादसे में जहां नौ लोगों की मौत हो गई तो वहीं, तीस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि, यह घटना अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर हुआ है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना यह भी मिली है कि हादसे के पहले कार ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे वह गाड़ी का नियत्रंण खो बैठा और गंभीर हादसा हो गया।
ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स की मानें तो नवसारी नेशनल हाईवे-48 पर जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, वह सूरत में एक कार्यक्रम से आ रही थी। बताया गया है कि अल-सुबह वलसाड से आ रही टोयोटा फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को अचानक ही हार्ट अटैक आ गया और उसका कार से नियंत्रण छूट गया। इसके बाद एसयूवी डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रही बस से टकरा गई।
इस घटना में कार में सवार सभी आठ लोगों की जान चली गई, वहीं बस में सवार एक व्यक्ति की जान जाने की भी बात सामने आई है। बस में सवार लोगों को करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।