Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के लिए शुरू किये रजिस्ट्रेशन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। छात्र प्रवेश के लिए https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एनवीएस परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। रिजल्ट जून 2023 में जारी होने की उम्मीद है। 2022-23 के दौरान कक्षा 5 में अध्ययन करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि सत्र 2022-23 से पहले पांचवी पास करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र नहीं है।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा आवास, ड्रेस और पाठ्य पुस्तरों निःशुल्क है। केवल कक्षा 9 से 12 के छात्रों से विद्यालय विकास निधि के लिए 600 रुपये प्रति माह लिए जाते हैं।

छात्रों का चयन योग्यता परीक्षा के आधार पर किया जाता है। जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है। एग्जाम सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा अखिल भारतीय आधार, ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित की जाती है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। नवोदय विद्यालय देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाएं।
  • होमपेज पर JNV Class 6 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • अब छात्रों को पंजीकरण और लॉग इन करना होगा।
  • आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और सेव करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img