Thursday, August 28, 2025
- Advertisement -

सहारनपुर में विकसित किया जायेगा विरासत कॉरीडोर

  • नगरायुक्त ने किया ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: महानगर के ऐतिहासिक स्थलांें को विरासत के रुप में संजोने के उद्देश्य नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने मंगलवार को बाबा लालदास घाट व चरण पादुका स्थल, दरगाह हाजीशाह कमाल, फुलवारी आश्रम और लोहा बाजार स्थित शहीद स्थल का निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों की सफाई के साथ ही विशेष प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बाबालाल दास मार्ग को विरासत कॉरीडोर और नदी के किनारे वाले मार्ग को ‘सहारनपुर विरासत वॉकिंग ट्रैक’ के रुप में विकसित करने को कहा। उन्होंने बाबालाल दास घाट के पास नदी की सफाई कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

स्वच्छ विरासत अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों को विरासत के रुप में संजोने के उद्देश्य से नगर निगम मंगलवार से एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार दोपहर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज फुलवारी आश्रम पहुंची। वहां उन्होंने उस ऐतिहासिक स्थल को भी देखा जहां सहारनपुर प्रवास के दिनों में सरदार भगतसिंह छिपे थे। साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने नगरायुक्त को फुलवारी आश्रम में नमक सत्याग्रह की जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम की स्थापना हिन्दू कुमार सभा के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर ने लगभग सौ बरस पूर्व की थी।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम को फुलवारी आश्रम, बाबा लालदास घाट व चरण पादुका स्थल तथा दरगाह हाजीशाह कमाल क्षेत्र की सफाई व उसके सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने घाट क्षेत्र में नदी की सफाई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाबा लालदास गेट से फुलवारी आश्रम तक हैरीटेज वॉल पेंटिंग कराने तथा उस मार्ग को विरासत कॉरीडोर के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने राघवपुरम के सामने स्थित नये पुल से बाबालालदास घाट तक के मार्ग को सहारनपुर विरासत वॉकिंग टैªक के रुप में सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मार्गो पर ‘सहारनपुर विरासत कॉरीडोर’ तथा ‘‘सहारनपुर विरासत वॉकिंग टैªक’’ के नामकरण वाले ग्लोसाइन बोर्ड लगाते हुए अद्भुत प्रकाश व्यवस्था कराएं। उन्होंने हाजी शाह में भी सौंदर्यीकरण की दृष्टि से प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने तीनों ऐतिहासिक स्थलों की प्रबंध समितियों के सदस्यों के साथ कार्ययोजना के लिए बैठक बुलाने को भी अधिकारियों को कहा। नगरायुक्त ने लोगों की शिकायत पर हाजी शाह के बाहर तथा सरस्वती इण्टर कॉलेज के बाहर नालों की सफाई कराने तथा उनके ढलान को ठीक कराने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने लोहाबाजार स्थित शहीद स्थल का भी निरीक्षण किया और शहीद स्थल को विरासत स्थल के रुप में विकसित करने तथा वहां ऊपर झूलते तारों को हटवाने, नालियों को ढकवाने के लिए स्लैप बनवाने तथा वहां स्थित प्राचीन कुएं के बाहर स्मार्ट सिटी के तहत लगाये गए कैमरा पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्माण विभाग के जेई हरिओम व अनेक सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ की सत्ता की जंग में बाज़ी मार ले गया ये कंटेस्टेंट, बना पहला कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 45 लाख की ठगी

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: मेडिकल कॉलेज में बेटी का दाखिला...
spot_imgspot_img