जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के परिवारों में सुख शांति एवं समाज में सद्भावना व समृद्धि हेतु योग गुरु पदम श्री भारत भूषण के कर कमलों से एक हवन पूजन संस्था कार्यालय पर संपन्न कराया गया जिसमें समाज की शांति एवं सुख समृद्धि, प्रगति एवं सद्भावना के लिए प्रार्थना की गई।
योग गुरु पदम श्री भारत भूषण महाराज ने वरिष्ठ नागरिकों को हवन का महत्व एवं मंत्रों का अर्थ व प्रभाव से विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सनातनी संस्कृति में हवन अपने पुरखों के ऋण से मुक्त होने का माध्यम है। उन्होंने समाज में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं आप सभी को सीनियर्स होने की बधाई देता हूं, आप सभी अपने परिवारों के ही मुखिया नहीं है अपितु समाज के मुखिया है। उन्होंने पूजन के दौरान कौन से कार्य एवं विधि अपनाई जानी चाहिए इस पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
संस्थापक केoएलo अरोड़ा ने मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहकर हवन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया एवं काकी वरिष्ठ नागरिको कि यह संस्था वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ समाज का भला भी करती है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा गत 4 दिनों से ठंड से राहत को निरंतर चाय बांट कर सेवा कार्य किया जा रहा है। समाज को जब भी आवश्यकता हुई है वरिष्ठ नागरिक पीछे नहीं है।
इस दौरान आरके जैन, अध्यक्ष हरजीत सिंह, महासचिव सुरेंद्र कुमार लूथरा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, यशपाल मलिक, प्रेमनाथ छोकरा, राकेश कुमार शर्मा, हरपाल सिंह, सुभाष चंद, कैप्टन टीoएसo चन्नी, विजय कुमार अरोड़ा, सुभाष मनचंदा, रमेश महाजन, प्रेम प्रकाश शर्मा, पीoकेo अग्रवाल, केएल ग्रोवर, रामकिशन सहगल, मूलचंद आनंद, राजू पांडे, आदर्श कुमार भंडारी, धर्मपाल उपाध्याय, एसी पपनेजा, राजपाल सिंह, अशोक बजाज, सुरेंद्र अरोड़ा, लक्ष्मी प्रसाद, चंद्रपाल गुप्ता, राजकिशन, सुभाष धमीजा, दीपक पांडे, ओमपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।