Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

जिले को 4500 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य आवंटित

  • जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन उपरान्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र तथा अध्यक्ष आईआईए विपुल भटनागर, अध्यक्ष फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज रजनीश कुमार तथा अध्यक्ष, पेपर मिल एसोसिएशन पंकज अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त उद्योग परमंहस द्वारा इन्वेस्टर्स मीट में अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में औद्योगिकरण को बढावा दिए जाने और बेरोजगारी दूर करने को लेकर प्रयासरत है तथा सरकार ने औद्योगिक नीति 2017 की सफलता के उपरान्त औद्योगिक नीति 2022 की घोषणा के अन्तर्गत माह फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर जिले को 4500 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य आवंटित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के 36 प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा अभी तक जनपद को 1742 करोड़ रुपये के प्रस्ताव/इण्टेण्ट/एमओयू प्राप्त हो चुके हैं। इस तरह के आयोजन से जनपद के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी।

जनपद के बड़े निवेशक सत्यप्रकाश रेशू ने अपनी उद्योग के प्रस्ताव पर प्रस्तुती देकर रोजगार सृजन के अवसर की बात कही। जनपद स्तरीय समिट के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में सकारात्मक सोच के साथ उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों के सुझाव एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लें।

इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक वित्त विकास निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार शर्मा, सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी जिला उद्यान अधिकारी, विपुल कुमार, अवर अभियन्ता प्रदूषण विभाग एवं जनपद की चीनी मिल इकाईयों के प्रतिनिधि, रोलिंग मिलों के प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ उद्यमियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया गया ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img