Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

मेरठ में 12वीं बार आबादी में घुसा तेंदुआ

  • बार-बार शहर का रुख क्यों कर रहे तेंदुए, उठ रहे सवाल
  • जागृति विहार के लोगों में अब भी दहशत का माहौल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल के कीर्ति पैलेस में रहने वाले एक व्यक्ति के कैमरे में तेंदुआ जाता हुआ कैद हो गया। सुबह जब व्यक्ति ने कैमरा देखा तो पूरे क्षेत्र में वह कैमरे की वीडियो वायरल होना शुरू हो गई और लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया और जिम व वॉक पर जाने वालों में भी दहशत देखने को मिली। गौर करने वाली बात यह है कि आबादी के क्षेत्र में तेंदुए का आना कोई पहली बार नहीं था।

जागृति विहार के कीर्ति पैलेस में भले ही पहली बार तेंदुआ आया हैं, लेकिन आबादी के क्षेत्र में 12 बार तेंदुआ आ चुका है। इससे पहले कैंट क्षेत्र के सैन्य इलाके में तेंदुआ देखा गया था, जिसकी बार-बार वीडियो वायरल हो रही थी और उससे पहले 4 दिसंबर के आसपास टीपीनगर की घनी आबादी वाले क्षेत्र ज्वालानगर में तेंदुआ पहुंचा था।

06 15

बता दें कि करीब आठ साल पहले 24 फरवरी 2014 को को पहली बार सदर स्थित केले वाली कोठी में लकड़ी की टाल में तेंदुआ आया था, तब से अब तक लगातार तेंदुआ का आबादी में आना जारी है। इतना ही नहीं शहर से लेकर देहात के इलाको में भी तेंदुआ अचानक दिखने के बाद गायब हो जाता हैं, लेकिन वह कई दिन तक के लिए लोगों के मन में दहशत छोड़ जाता है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि बार-बार जंगल से शहर की ओर क्यों आ रहे हैं तेंदुए तो इस पर पर्यावरण विद एके चौबे का कहना है कि इसमें यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर लगातार जंगल में घूसता जा रहा है और हमने उनके आशियानों पर कब्जा कर लिया है तो ऐसे में वह कहा जाएंगे। वहीं उनका कहना कि इसका दूसरा कारण जंगल में भोजन की कमी और कुनबे का संघर्ष भी हो सकता है।

फिर मचा शोर नाले के पास दिखा तेंदुआ

रविवार सुबह लक्ष्मी विहार के एक युवक ने नाले में फिर से तेंदुआ दिखाई देने की बात कही तो पूरे इलाके में खलबली मच गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई डीएफओं के निर्देश पर दो टीमों ने पूरे इलाके में कांबिंग अभियान चलाया। वहीं कैंट में भी तेंदुए की सूचना पर टीम तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि लक्ष्मी विहार के एक युुवक ने सुबह 10:30 बजे नाले में तेंदुआ दिखाई देने की बात कही। जिसके बाद वे इलाके में फिर से तेंदुआ होने की अफवाह फैल गई।

अब भी लोग दहशत में

कीर्ति पैलेस इलाके में तेंदुए की दहशत बरकार है। वन विभाग टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैैं, लेकिन इलाके में तेंदुए के होने का अभी तक कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिल सका है। हालांकि काली नदी के पास चलाए गए आॅपरेशन में वन विभाग टीम को तेंदुए के पगमार्क दिखाई दिए थे।

08 14

रविवार को भी तेंदुए को लेकर कांबिंग अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। डीएफओं राजेश कुमार ने बताया कि पांच से छह किलोमीटर के क्षेत्र में काबिंग की जा चुकी है अभी सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।

कॉलोनी के मंदिर में रात भर जलाया गया दीपक

कीर्ति पैलेस के बाहर गेट पर मंदिर है शनिवार की रात को इस मंदिर में लोगों ने रातभर दीपक जलाए। वहीं से होकर तेंदुआ गुजरा था। मंदिर के सामने नाले के ऊपर जो लोहे की रेलिंग लगी है वहीं से गुजरता हुआ तेंदुआ सीसीटीवी में कैप्चर हुआ था। अमूमन मंदिर दस बजे बंद कर दिया जाता हैं, लेकिन शनिवार को रातभर मंदिर खुला रहा और दीपक जलते रहे।

बच्चों ने खेलना किया बंद

शाम होते ही बच्चे पार्क में खेलते थे और बुजर्ग टहलने निकल जाते थे, लेकिन तेंदुए की दहशत की वजह से लोगों ने न तो बच्चों को बाहर निकलने दिया और न ही बुजुर्गो को। सावधानी के तौर पर लोग बिना वजह भी घर से नहीं निकल रहे है।

काली नदी के पास टीम ने लोगों को किया जागरूक

रविवार को काली नदी के आसपास चलाए गए सर्चिंग अभियान में वन विभाग टीम ने लोगों को तेंदुए को लेकर जागरुक करने के साथ ही अकेले न निकलने की बात कही। टीम ने लोगों से कहा कि सुनसान इलाके में बिना वजह न जाए अधिक से अधिक झुंड बनाकर काम काज के लिए निकले और तेंदुए दिखने पर वन विभाग को तुरंत फोन करे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img