Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

दिनभर रुका रहा छुटमलपुर बाईपास, वाहनों के रफ्तार पर लगी रही ब्रेक

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: देहरादून हाईवे पर जहां एक ओर एक माह पूर्व डीएम, एसएसपी व भाजपा के नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर हाईवे का शुभारंभ किया था। वहीं गुरुवार सुबह से ही हाईवे पर बड़े बड़े मिट्टी के ढेर लगाकर हाईवे को बंद किया हुआ है। हरोडा शिवालिक ढाबे के सामने से हाइवे पर रोक लगा दी है। आने जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना दिनभर करना पड़ा।

चमरीखेड़ा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को भुगतान करना पड़ रहा है। वही टोल पर जब हाईवे का कार्य पूरा नही हुआ तो टोल पर्ची कटवाने को लेकर तू तू में में होती दिखाई दी। राहगीरों का कहना है कि इस हाईवे पर मात्र 6 किलोमीटर का सफर तय करने पर आज दिनभर टोल चलता रहा। जबकि हरोडा से गागलहेड़ी को जाने वाले सिंगल रोड पर ही वाहनों को गुजरना पड़ा।

हरोडा में बड़ा मिट्टी का बांध लगाकर सरसावा व मुज्जफरनगर हाइवे के लिए रोक लगा दी है। कारण हाईवे पर अधूरे पड़े कार्य को लेकर ही वाहनों को डाइवर्ट करना पड़ा है। वही गागलहेड़ी दिन भर वाहनों की लंबी लम्बी कतारे देखने को मिली। क्योकि देहरादून से मुज्जफरनगर व अम्बाला की ओर जाने वाले वाहन कस्बे के बीचों बीच हिकर गुजरते दिखाई दिए, जिसमे दिन भर कस्बा भरा रहा।

महीने पहले जिलाधिकारी व एसएसपी सहित भाजपा के नेताओ ने छुटमलपुर बाईपास को हरी झंडी दिखाकर हाइवे का शुभारंभ किया था। कुछ दिन बाद ही हाईवे पर अधूरे पड़े कार्य पर काम शुरू कराया जा रहा है। वही टोल पर पर्ची कटने को लेकर राहगीर नाराज दिखाई दिए, क्योकि हाइवे का सफर शेरपुर से हरोडा तक ही तय करना पड़ रहा है। जबकि टोल प्लाजा पर पूरा भुगतान लिया जा रहा है। जिससे राहगीरों में नाराजगी दिखाई दी। दो दिन के लिए यह हाईवे बन्द रहने के कारण सभी वाहन गागलहेड़ी से होकर गुजरेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img