Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

एक नवंबर को शुगर मिल गेट पर धरना देगी भाकियू

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक गन्ना समिति प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में बकाया व अन्य मांगों को पूरा न किये जाने के विरोध में एक नवंबर को गन्ना मिल शुगर मिल पर धरना देने का निर्णय लिया गया। नलकूप का कनेक्शन काटने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाने का निर्णय लिया।

स्योहारा गन्ना समिति भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौ.गजेंद्र सिंह टिकैत और संचालन रोहित चौहान ने किया। बैठक में गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा छाया रहा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था अगर 25 अक्टूबर तक शुगर फैक्ट्री और ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जायेगा जो आज तक नहीं हुआ।

दूसरी ओर बिजली बिभाग ने किसानों के निजी नलकूप के कनेक्शन वकाया के नाम पर काट कर उतपीणन किया जा रहा है। जिसे भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में भाकियू के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया अगर बिजली विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी किसानों के नलकूप के कनेक्शन काटने गया उसे बंधक बना लिया जाएगा। गन्ना बकाया भुगतान एवं शुगर मिल में किसानों के लिए पीने का शुद्ध पानी नहीं है और न ही किसानों के लिए ट्राली, टिप्पलर, बुग्गी, यार्डो में शौचालय और बैठने के लिए टीन सेट भी नहीं है।

शुगर मिल प्रबंधन ने कोई भी कार्य नहीं कराया जिसे लेकर एक नवंबर से शुगर मिल मेन गेट पर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना 11 बजे से शुरू होगा। उन्होनें किसानों से अधिक संख्या में पहुंच कर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की। बकाया गन्ने के भुगतान के साथ-साथ गन्ने का रेट पांच सौ रुपये कुंटल की मांग उठाई। गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा जब तक किसानों का भुगतान नहीं होता सुगरमिल की ओर से डीजल, जैविक खाद, कीटनाशक दवाइयां किसानों को दे अपने पैसे एडवाइज से काट ले।

इस अवसर पर पृथ्वी सिंह, गजराम सिंह, राम चरण सिंह, देवेंद्र सिंह, आलोक कुमार, शफीक अहमद, महेश यादव, अनुज वालियान, विकास चौधरी, इमरान, अरविंद, राजपूत, सत्यवीर सिंह, यशपाल सिंह, नपेंद्र आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौ. गजेंद्र सिंह टिकैत और संचालन रोहित चौहान ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img