- व्यापारी बोले, महामारी के कारण बाजार हैं फीके
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: कोरोना वैश्विक महामारी मैं इस बार पर्व भी फीके दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस महामारी का असर अब त्योहारों पर देखने को मिल रहा है। बाजार में दुकानदारों ने करवा चौथ, दीपावली को लेकर दुकानें सजा रखी है, लेकिन बाजार अभी फिलहाल सुना ही है।
इस बारे में व्यापारियों से बातचीत की गई तो उनका साफ कहना है कि इस बार कोरोना का असर बाजार में दिखाई दे रहा है। दुकानों में माल तो लगा दिया गया है, लेकिन ग्राहकों में खरीदारी करने को लेकर रुचि नहीं दिखाई दे रही है।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार कोरोना वैश्विक महामारी में त्योहार भी फीके रहेंगे और व्यापारियों के हाथ मायूसी ही लगेगी। लावड़ कस्बे में व्यापारियों से जब जनवाणी संवाददाता ने बातचीत की गई तो उन्होंने अपने दर्द को साझा किया।
कस्बे में स्थित रिजवी जनरल स्टोर के मालिक नायाब रिजवी का कहना है कि इस बार कोरोना का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है। दुकानों में माल लाकर सजा दिया गया, लेकिन ग्राहकों की तादाद में कमी है। जिसके चलते इस बार करवा चौथ और दीपावली का त्योहार भी फीका दिखाई दे रहा है।
ज्योति मोबाइल सेंटर के मालिक मोहन सैनी का कहना है कि इस बार कोरोना महामारी में आॅनलाइन खरीदारी की जा रही है। इसका असर बाजार में खुलकर दिखाई दे रहा है। जिसके चलते व्यापार में इस बार त्योहार पर कमी आएगी।
ए-टू-जेड कपड़े के शोरूम के मालिक सालिम सैफी का कहना है कि इस बार के त्योहारों पर बाजार में रोनक नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि इसका असर पिछले कई त्योहारों पर भी पड़ा है। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण लोगों में त्योहार को लेकर इस बार उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे कारोबारियों की पेशानी पर बल दिखाई दे रहा है।
राजा चूड़ी सेंटर के मालिक जावेद हुसैन का कहना है कि करवा चौथ के पर्व पर इस बार काफी उम्मीदें थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार ये पर्व फीका ही नजर आ रहा है, क्योंकि दीपावली के पर्व पर भी अच्छी खासी चूड़ी की खरीद होती थी, लेकिन इस बार या खरीद होती दिखाई नहीं दे रही है। करवा चौथ के पर्व पर महिलाओं में चूड़ी खरीदने के लिए अच्छी खासी रुचि रहती थी, लेकिन इस बार ये रुचि कम दिखाई दे रही है, क्योंकि बाजार के हालत बहुत ही शराब दिखाई दे रहे हैं।