- डीएम रमाकांत पाण्डेय ने इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि
- सरदार पटेल की जन्मदिवस पर विभागीय अधिकारियों को करायी शपथ ग्रहण
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम रमाकांत पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय ने के सम्बन्ध में शपथ ग्रहण करायी।
डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतन्त्रामक, गणराज्य बनाने के लिए, नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक, न्याय, धर्म की उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर समानता प्राप्त करने के लिए एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए संकल्प लेते हैं।
डीएम पाण्डेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयास करूंगा।
मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहें।