Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

स्काउट गाइड शिविर में दिया प्रशिक्षण

  • ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शिविर का समापन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: लालूखेड़ी स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में दो से चार फरवरी तक तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्रबंधक पीके निर्वाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व वंदना करके की। प्रबंधक पीके निर्वाल ने बच्चों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जो अनुशासन में रहना सीख जाता है। तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

आयुष चौधरी (कोर्डिनेटर सहारनपुर, मण्डल), सचिन कुमार (डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिग काउंसलर) के द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड शिविर में ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी गई तथा तम्बू बनाना, रस्सियों की गाँठें लगाना, मीनार बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सर्वश्रेष्ठ स्काउट का पुरस्कार कक्षा 11 के छात्र दीक्षित कुमार व सर्वश्रेष्ठ गाइड का पुरस्कार कक्षा 9 की छात्रा वंशिका चौधरी को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अर्जुन निर्वाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में अपनी कमियों को सुधार कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार व रजनीश गोयल ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img